एस.डी.एम. इटारसी की अध्यक्षता में कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों की नरवाई प्रबंधक के संबंध में बैठक सम्पन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 November 2025

एस.डी.एम. इटारसी की अध्यक्षता में कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों की नरवाई प्रबंधक के संबंध में बैठक सम्पन्न


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


एस.डी.एम. इटारसी की अध्यक्षता में कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों की नरवाई प्रबंधक के संबंध में बैठक सम्पन्न


नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय इटारसी में केसला के निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों की नरवाई प्रबंधन के संबध में एसडीएम नीलेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई। एसडीएम द्वारा कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों को निर्देश दिये गये की अधिक से अधिक नरवाई प्रबंधन यंत्रों का उपयोग करें और स्वयं के ग्राम एवं आसपास के जरूरतमंद किसानों को भी यंत्र किराये से उपलब्ध कराये और नरवाई न जलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जावे।

बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार उईके, कृषि अभियांत्रिकी से उपयंत्री शोभित ठवरे एवं केसला वि.ख- के कृषि विस्तार अधिकारियों की उपस्थिती भी रही। एसडीएम द्वारा सभी कृषि विस्तार अधिकारीयों को भी निर्देश दिये गये। अपने कार्यक्षेत्र में नरवाई प्रबंधन तकनीकी का प्रचार प्रसार करें एवं नरवाई प्रबंधन के कृषि यंत्रों का उपयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित करें। साथ ही कृषि अभियांत्रिकी विभाग नर्मदापुरम् को निर्देशित किया गया कि बेलर मशीन के लिए प्रदर्शन इटारसी तहसील क्षेत्र में भी करवाया जाये।



No comments:

Post a Comment

खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपार्जन केंद्रों से धान का सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया जाए अनियमितता करने वालो पर की जाए कठोर कार्यवाही

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया...

Post Top Ad

Responsive Ads Here