संत नामदेव महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने संत नामदेव महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की सामाजिक एक जुटता को लेकर दीर्घ अनुभवों से समाज को नई दिशा दी समाजिक बंधुओं ने संकल्प लिया कि समाज के हर कार्यों को प्राथमिकता से हल करेंगे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 2 November 2025

संत नामदेव महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने संत नामदेव महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की सामाजिक एक जुटता को लेकर दीर्घ अनुभवों से समाज को नई दिशा दी समाजिक बंधुओं ने संकल्प लिया कि समाज के हर कार्यों को प्राथमिकता से हल करेंगे


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


संत नामदेव महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई 

इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने संत नामदेव महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की

सामाजिक एक जुटता को लेकर दीर्घ अनुभवों से समाज को नई दिशा दी

 समाजिक बंधुओं ने संकल्प लिया कि समाज के हर कार्यों को प्राथमिकता से हल करेंगे


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मंगलवारा घाट पर स्थित प्राचीन श्री संत नामदेव महाराज विठ्ठल सेवक जी के शिव शंकर मंदिर में नगर के समस्त स्वजनों सामाजिक रिश्तेदारों ने उपस्थित होकर संत नामदेव महाराज जी की पूजन विधि विधान से की।

 इस अवसर पर नामदेव विकास युवा परिषद के अध्यक्ष आशीष कुमार खापरे ने कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं समाज के प्रमुख प्रकाश दीक्षित नामदेव महाराज के कार्यों का महत्व बताया और कार्यक्रम के सूत्रधार समस्त बुजुर्गों ने 1965से लेकर आज तक की जानकारी का सिंहावलोकन किया और सामाजिक एकता जुटता को लेकर दीर्घ अनुभवों से समाज को नई दिशा दी, वहीं समाजिक बंधुओं ने संकल्प लिया कि हम सभी मिलकर समाज के हर कार्यों को सर्वोपरि प्राथमिकता से हल करेंगे और समाज के लिए अपना एक दिन अवश्य ही दान करेंगे। कार्यकम में वरिष्ठ सेवा निवृत मदनलाल बेध ने युवा पीढ़ी को लेकर नई प्रेरणा दायक बात कही, कार्यकम का संचालन राजेंद्र नामदेव एवं आभार शिवम बेध ने माना।


 



No comments:

Post a Comment

न्यायालय परिसर में न्यायमूर्ति हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड, हुए भजन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    न्यायालय परिसर में न्यायमूर्ति हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड, हुए भजन  नर्मदा पुरम। शहर के श्री न्यायमूर्ति हनुमा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here