समेरिटंस इटारसी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा
डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। समेरिटंस समूह सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। समूह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए स्थानीय लोगों में मौखिक और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल की है।
इसी कड़ी में समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बोरतलाई, इटारसी में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए शुक्रवार को दंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों के मौखिक स्वास्थ्य की जाँच करना और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
स्थानीय लोगों को अपनी मुख संबंधित समस्याओं और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बारे में निःशुल्क परामर्श और उपचार कराने का अवसर मिलेगा। शिविर में प्रतिष्ठित डॉ अपनी निःशुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे।
डॉक्टरों में दंत चिकित्सक डॉ. आदर्श राजपूत, दंत चिकित्सक डॉ. अमन शुक्ला, डॉ. उमेश सिंह डोलरिया, डॉ. आयुषी राजपूत नर्मदापुरम, डॉ. निधि जैन डोलरिया शामिल हैं। समेरिटेंस समूह के डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

No comments:
Post a Comment