मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन राजिंदर गुप्ता ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ
श्री गुप्ता उद्योग जगत में जाना माना नाम हैं और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं
इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी
नर्मदा पुरम। पंजाब से निर्विरोध निर्वाचित राजिंदर गुप्ता ने राज्यसभा की शपथ ली है। गौरतलब है कि श्री गुप्ता उद्योग जगत में जाना माना नाम हैं और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं। उन्हें आज औपचारिक रूप में राज्यसभा का सांसद बनाया गया।
शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधा कृष्णन ने राजिंदर गुप्ता को सांसद पद की शपथ दिलाई। उन्होंने पंजाबी भाषा में शपथ ली, जो कि उनकी मातृभाषा है। यह सीट पंजाब राज्य से खाली हुई थी और श्री गुप्ता को यहाँ से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया है।
श्री गुप्ता ने चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने अनुभव का उपयोग पंजाब के विकास, उद्योग-क्षेत्र और रोजगार के अवसर बढ़ाने में करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment