मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर ने 10 वर्ष से निष्क्रिय डी.ई.ए.एफ खातों के लिए त्वरित केवाईसी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा "अपनी पूंजी अपना अधिकार" के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन अनुसार 10 वर्ष से अधिक समय से गैर-लेनदेन वाले डी.ई.ए.एफ. (डिपोसिट एजुकेशन एण्ड अवेयरनैस फंड) बैंक खातों में जमा राशि को विभागीय मदों में पुनः जमा कराने के लिए आवश्यक केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को केवाईसी हेतु पत्र प्रेषित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक विभाग प्रमुख 10 दिवस के भीतर आवश्यक केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी जानकारी जिला कार्यालय एवं एलडीएम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही, कलेक्टर सुश्री मीना ने एलडीएम को आगामी एक सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि अब तक कितने अधिकारियों द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डी.ई.एफ. खातों में अटकी विभागीय राशि की वापसी प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एलडीएम आर.डी. वाघेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment