मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने की जनसुनवाई
सीसी रोड बनाने और रोड से अतिक्रमण हटाने दिया आवेदन
नर्मदापुरम्। नगरपालिका कार्यालय में प्रति गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा की गई जनसुनवाई के दौरान छोटी बड़ी समस्याओं के करीब 10-12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका संतुष्टिपूर्ण समाधान किया गया।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले के निर्देश पर जनसुनवाई की शुरू की गई है जिसका आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। आज प्रतिभा किरण योजना के तहत होम साइंस कालेज की दो छात्रा आयशा और आफरीन द्वारा आवेदन किया गया। जिनकी जांच कर उन्हें तत्काल प्रदान किया गया। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द पटेल, दुर्गेश चौधरी, राहुल गौर और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment