मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शो रुम में हुई ट्रेक्टर चोरी सहित मोटर साइकिल चोर गिरोह गिरफ्तार
पुलिस ने किया खुलासा 20 लाख रु का मसरुका जप्त, चोरी गया ट्रेक्टर रोटावेटर जप्त
अन्य जिलो से घटना में प्रयुक्त मो सा सहित अन्य जिलो से चोरी 10 मोटर साइकिले जप्त
गिरोह के का सरगना रोहित यदुवंशी सहित 04 सदस्य गिरफ्तार
मास्टर माइंड पूर्व में होशंगाबाद के फोर्ड शो रुम से चोरी कर चुका है कार सरगना रोहित के ऊपर दर्ज है दर्जनों अपराध
नर्मदा पुरम। माखन नगर के ट्रेक्टर शो रूम में हुई चोरी कर मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा एवं अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा मामले में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी अनिल गौर पिता श्रवण गौर उम्र 52 साल नि म न 111 मंगलमय विला कुलामडी रोड नर्मदापुरम द्वारा 9 दिसंबर को थाना माखन नगर नर्मदापुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पास जान डियर ट्रेक्टर की डीलरशिप है। जान डियर ट्रैक्टर का शोरूम काकू भाई पेट्रोल पम्प के पास संगम एग्रो एक्यूपमेंट के नाम से ग्राम कुठारिया माखन नगर में है। उक्त शोरूम का संचालन जयप्रकाश यादव करता है एवं मैनेजर भी है। मुझे मैनेजर जयप्रकाश यादव ने फोन कर बुलाया मैं आया तो मैंने देखा और जयप्रकाश ने बताया की 08 दिसंबर को शोरूम पर काम करने के बाद शोरूम को रात्रि करीबन 07 बजे बंद करने के बाद शोरूम की चाबी मैनेजर एवं शोरूम का कर्मचारी पंकज जाट के पास थी। 9 दिसंबर की सुबह आकर देखा तो शोरुम का मेन शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो जान डियर कम्पनी के खड़े ट्रेक्टर में से एक नया ट्रेक्टर हरे रंग का जिसका माडल नम्बर 5210 4WD, चैचिस नम्बर 1VY5210ETSA042651 व इंजन नम्बर PY3029T363561 था जो गायब है और एक रोटा वेटर भी गायब है ट्रेक्टर कीमती करीबन 09 लाख 75 हजार एवं रोटर वेटर कीमती 01 लाख 20 हजार है। कुल कीमती सम्पती 10 लाख 95 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर शोरूम का ताला तोड कर शोरूम में घुस कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना माखन नगर में अप क्र 794/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा एवं अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।उपरोक्त निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर संजू चौहान द्वारा थाना प्रभारी माखन नगर अनूप कुमार उड़के के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों की पतारासी गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
थाना माखन नगर की टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के कैमरों एवं रोड किनारे वेयर हाउस, ढाबे, होटल, घरों के सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों के आने जाने के रास्ते के संबंध में जानकारी एकत्र किया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा तकनीकी साधनों से जानकारी एकत्र करने लगी इसी दौरान पुलिस की सक्रियता को देखते हुए चोरो ने पकडे जाने के डर से चोरी गये ट्रेक्टर को रोटावेटर सहित बुधनी मुधवन हास्पिटल के पास लावरिश अवस्था में छोड दिया गया। जिसे माखन नगर पुलिस द्वारा पूर्व में जप्त कर लिया गया था एवं आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि वारदात को रोहित यदुवंशी नि गोदडी टिमरनी हरदा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। जो माखन नगर पुलिस द्वारा रोहित यदुवंशी व घटना में संलिप्त अन्य साथियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यामाहा आर वन फाइव सफेद रंग की, लोहे का सब्बल, कटर, आरी एवं अन्य औजार जप्त किये गये ।
आरोपी रोहित यदुवंशी तथा इसके साथ गिरफ्तार आरोपी भगवत सिंह मालवीय, श्रेयांश जैन, सुरेन्द्र कीर द्वारा पूछताछ में बताया किया रोहित यदुवंशी तथा भगवत सिंह ने सुरेन्द्र कीर की मांग पर जान डियर ट्रेक्टर को माखन नगर स्थित शो रुम से चोरी किया था। रोहित यदुवंशी द्वारा ट्रैक्टर के लिए 2.80 लाख मांगे थे जिसमें से 1.45 लाख रु सुरेन्द्र कीर द्वारा रोहित यदुवंशी को श्रेयांश जैन के माध्यम से दे दिये थे।
गिरफ्तार आरोपीगणो से विस्तृत पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि रोहित युदवंशी व इसके साथी बंटी पुष्कर द्वारा इंदौर उज्जैन, देवास जिलों से शो रूम तथा अन्य स्थानों से 04 पल्सर मोटर साइकिलें 01 हीरो स्पेंडर, 02 एचएफ डीलक्स, 01 टीव्हीएस स्टार स्पोर्ट बाइक चोरी कर श्रेयांश जैन व सुरेन्द्र को तथा इन दोनों के माध्यम से रेहटी एवं माखन नगर क्षेत्र में कम दामों में बेची गई है। जिसे संबंध में माखन नगर द्वारा मोटर साइकिलों को जप्त कर पृथक से कार्यवाही की जा रही है।
माखन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शोरुम में हुई ट्रेक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 20 लाख रु का मशरुका जप्त करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।आरोपियों की जानकारी नाम आरोपी आपराधिक रिकार्डअपराध में भूमिका गिरफ्तार/फरार गिरफ्ताररोहित युदवंशी पिता राम कृष्ण यदुवंशी उम 29 साल नि ग्राम गोदडी थाना टिमरनी जिला हरदा हाल राम सिह का मकान इन्द्रा कालोनी नागझिर उज्जैन, मन्नत अप्पी का मकान स्मार्ट रोड के पास बाणगंगा लगभग एक दर्जन शो रूम का ताला थाना श्यामला हिल्स भोपाल, भगवत सिंह मालवीय जाति कलार पिता देव किशन अपराध शो रुम, वेयर हाउस में, एटीएम चोरी केतोडकर टेक्टर चोरी करनामालवीय उम्र 40 साल नि ग्राम पिपलिया थाना शाहगंज जिला सीहोर वेयर हाउस में चोरीशो रुम का ताला तोडकर ट्रेक्टर चौरी करना श्रेयांश जैन उर्फ चुन्नू पिता विमल जैन उम्र 22 नि वर्धमान के 03 अपराधचोरी की गाडियां बिकवाने वाला गिरफ्तार नही सुरेन्द्र कीर पिता प्रहलाद कीर उम्र 23 नि मकोडिया 34 (2) आबकारी एक्ट का चोरी की गाडियां थाना रेहटी जिला सीहोर 5 लोकेन्द्र उर्फ बंटी पुष्कर पिता राम सिंह पुष्कर उम 35 नि ग्राम धारकपुरा तह गोहद जिला भिंड हाल नि मकान इन्द्रा कालोनी नागझिर उज्जैन वाहन चोरी, लगभग एक दर्जन अपराध शो रुम, वेयर हाउस में, एटीएम चोरी के बिकवाने वाला शो रुम का ताला तोडकर ट्रेक्टर चोरी करना गिरफ्तार फरार सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी माखन नगर अनूप कुमार उड़के, उनि राजेन्द्र राजपूत, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला, सउनि गोपाल पाल, सउनि प्रकाश राजपूत, प्र आर अजय रघुवंशी, प्र आर तरुण चंदेल, आर आयुष, आर नरेश मलिक, आर म आर सलोनी, म आर सोनिया, म आर स्वाती, चालक राहुल, आर नरेन्द्र सायबर सेल नर्मदापुरम आर संदीप, आर दीपेश शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment