मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
राज्य स्तरीय अधिवक्ता टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अधिवक्ता संघ की टीम रवाना
नर्मदा पुरम। 23 दिसंबर से रीवा में खेली जा रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आज जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम की टीम रवाना हुई। जहां उनका मैच 26.12.25 को रीवा से दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा, जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम सचिव मनोज जराठे ने बताया कि टीम पूर्व में लगातार 3 बार की विजेता रही है,और इस बार लगभग 6 वर्षों के बाद टीम उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है, टीम में कई वरिष्ठ और नए अधिवक्ता खिलाड़ियों का संयोजन है,।
वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर, उमेश पालीवाल, बसंत चौहान, सुबोध तिवारी, के के जराठे, विनोद दीवान, एस एस पटेल, चैतन्य दुबे, टी एस चौहान, के के थापक, प्रशांत तिवारी, मोरसिंह चौहान, प्रदीप चौबे, रामराज ठाकुर ,रमन पालीवाल, बृजेश शर्मा,रामसेवक यादव, विजया कदम,कुसुम तोमर, मालती वर्मा, शमशाद खान,अफरोजा खान ,शबाना खान संघ अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, ग्रंथपाल पी डी चौरे कार्यकारिणी सदस्य सी के कुरापा सौरभ तिवारी, प्रकाश कुशवाहा, दीपक सोन,अभिषेक दिक्षित,एवं समाजसेवी पूर्व न पा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल,डॉ आशुतोष शर्मा,कपिल फौजदार,प्रशांत हरणे,हरि शर्मा, लक्ष्मण बेस,एवं अधिवक्ता सर्वेश शिवहरे ने टीम को ट्रैक सूट प्रदान किए,और शासकीय अधिवक्ता शैलेंद्र गौर,सत्येंद्र पटेल, मनोज चौरे, राकेश यादव अधिवक्ता अजय तिवारी, बलवंत ठाकुर, राजा चौहान, सुरेंद्र राजपूत, प्रकाश शुक्ला, सतीश दीक्षित, विश्वेश्वर तिवारी, नितेश गौर, मेघदीप गौर,डानी, महेंद्र चौरे,आदित्य तिवारी, विश्वास सोनी,आशीष ठाकुर, सुरेंद्र राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, कल्पेश दुबे, मनीष शर्मा, योगेश पटेल, अनूप तोमर, दिलीप ठाकुर, सफीक खान, जितेंद्र गौर, गोपाल चौरे, प्रताप ठाकुर, जय पटेल, धर्मेंद्र दुबे, संदीप दुबे, सचिन चौबे, मुनेंद्र मंडलोई, किशन मीणा, राकेश बाथरे,आनंद गिरि, राशिद खान, असलम बेग, राजेश मालवीय और भी अन्य लोगों ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की,
प्रतियोगिता में कोच मैनेजर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप नामदेव के नेतृत्व में टीम इस प्रकार है। भूपेंद्र वर्मा, अभिषेक तिवारी,अनंत तिवारी, माधव राजे हर्णे, केशव चौहान,नीलेश जराठे, संजेश राजपूत, तरुण पांडे, विजेंद्र राजपूत ,प्रफुल्ल गुजरवार, प्रशांत गोहला, चंद्रशेखर, सुनील कलोसिया,राहुल सराठे, नीतेश शुक्ला है।

No comments:
Post a Comment