मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विकास की धारा अविरल एवं सतत रूप से बहेगी, जनकल्याण की नीतियों का लाभ निरंतर प्रदेश की जनता को मिलता रहेगा: प्रभारी मंत्री राकेश सिंह
प्रभारी मंत्री ने 7.26 करोड़ रुपये से अधिक के सड़क एवं विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
नर्मदापुरम// लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश शासन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह द्वारा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत चौतलाय में भट्टी (जमानी) से ललवानी तक 3.80 किलोमीटर लंबाई के मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस मार्ग का निर्माण 5.03 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही खटामा से अमाड़ा तक 2.00 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का भी भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 2.23 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत लगभग 12.76 लाख रुपये से अधिक की लागत से पूर्ण हुए एवं प्रारंभ होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह तथा सांसदगणों एवं विधायक गणों द्वारा कन्या पूजन कर विधिवत पूजन अर्चन कर लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदा पुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, म.प्र. तैराकी संघ अध्यक्ष पियुष शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सिवनी मालवा श्रीमती रेणुका मृगेन्द्र मंडलोई, राजेन्द्र कुमार साध, जनपद पंचायत अध्यक्ष केसला गंगाराम कलमे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्रामवासियों द्वारा उत्साह एवं ऊर्जा के साथ किए गए आत्मीय स्वागत के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया। अपने उद्बोधन के दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदापुरम जिले के लिए इन दो सालों में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है जो कि अब मूर्त रुप ले रहे हैं और उनका लोकार्पण आज किया जा रहा है। आगामी भविष्य में भी इसी प्रकार नर्मदापुरम जिले के वासियों के लिए अनेकों विकास कार्यों को स्वीकृत कर क्षेत्र की जनता को लाभान्वित किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में विकास कार्यों की गंगा तीव्र गति से बह रही है। जिसने विकास कार्यों का बड़ा हिस्सा नर्मदापुरम जिले को भी मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लागू की गई लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और उनकी खुशी उनके चेहरों पर स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि जिले की लाखों बहनों को योजना का लाभ मिल रहा है तथा प्रत्येक माह 1500 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है। पहले जहां घर में किसी के बीमार होने पर पूरा परिवार चिंता ग्रस्त हो जाता था। लेकिन वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन द्वारा यह चिंता को खत्म कर दिया गया है।
मंत्री श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पहले मध्य प्रदेश राज्य की गिनती बीमारू राज्य में की जाती थी लेकिन अब प्रदेश ने विकास की छलांग लगाई है। प्रदेश की विकास नीतियों का अनुसरण देश भर के अन्य राज्यों ने कर उन्हें आत्मसात किया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास की यह निर्मल एवं अविरल धारा और भी अधिक तीव्र गति से प्रवाहित होती रहेगी तथा जनकल्याण के लिए बनी सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों को सतत रूप से मिलता रहेगा।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान भी विधायक श्री वर्मा तथा जनप्रतिनिधियों एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा प्राप्त हुए विभिन्न प्रस्तावों का परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर सभी पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले का सतत विकास प्रदेश की प्राथमिकताओं में से एक है। एक जिला एक उत्पाद के रूप में पर्यटन क्षेत्रों का भी निरंतर विकास और विस्तार किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment