मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
लोहा सीमेंट व्यापारियों की दुकान पर की जीएसटी टीम ने की छापामार कार्रवाई, खंगाले दस्तावेज
जिले में एक साथ तीन जगहों पर की जीएसटी टीम ने की कार्रवाई
नर्मदा पुरम। बुधवार को शहर के कालिका नगर स्थित लोहा सीमेंट व्यापारी की दुकान पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले के पिपरिया शोभापुर हथवास क्षेत्र क्षेत्रों में एक साथ तीनों जगहों पर यह कार्रवाई शुरू की गई थी।
जीएसटी की टीम ने कार्रवाई शुरू करते हुए दस्तावेज खंगाले और आय व्यय की जांच पड़ताल की। वहीं बिल वाउचर आदि की जानकारी भी ली, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोहा सीमेंट व्यापारीयों के यहां पर घंटों तक कार्रवाई चलती। सूत्रों की मानें तो व्यापारी की शिकायत कई दिनों से जीएसटी टीम को मिल रही थी। जिसको लेकर जीएसटी की टीम ने बुधवार को एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात तक जीएसटी की टीम जांच में जुटी रही।


No comments:
Post a Comment