स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागणों से सौजन्य भेंट की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 December 2025

स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागणों से सौजन्य भेंट की


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागणों से सौजन्य भेंट की


नर्मदापुरम। स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सभी अधिवक्तागणों से सौजन्य भेंट की। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि  स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने इस दौरान बताया कि चालीस वर्ष की वकालत या 70 की उम्र पार कर चुके नर्मदापुरम अधिवक्ता संघ के 10 सीनियर अधिवक्ता उमेश पालीवाल, सुबोध तिवारी, जेके तिवारी, केके जराठे, बसंत चौहान, एसएस पटेल, चैतन्य दुबे, जाहिर बेग, सरदार खान, सुरेश विश्वकर्मा को सम्मान निधी 25 हजार रूपये स्टेट बार की ओर से दी जावेगी। 

उन्होंने संघ की ओर से किए गए निवेदन 25 चिन्हित प्रकरण बंद कराने एवं जेएमएफसी माखननगर न जाएं इस ओर पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। श्री जराठे ने बताया कि इस दौरान नवीन अधिवक्ताओं ने स्टेटबार अध्यक्ष श्री गुप्ता को एक लिखित शिकायत की और आरोप लगाया कि संघ की लिखित अनुमति के बिना स्वेच्छाचारिता से कोषाध्यक्ष निर्धारित नवीन पंजीयन शुल्क 1240 रूपये की जगह 2740 रूपये वसूल कर रहे है। इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया। अधिवक्ता संघ सभागार में प्रदेश अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

 इस दौरान संघ ने श्री गुप्ता का सम्मान अधिवक्ताओं की ओर से शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। उपाध्यक्ष मनोज यादव सहसचिव क्षमा चौहान ग्रंथपाल पी डी चौरे कार्यकारिणी सदस्य सी के कुरापा सौरभ तिवारी अभिषेक दीक्षित प्रकाश कुशवाहा दीपक सोन पूर्व अध्यक्ष के के थापक प्रदीप चौबे डीपी दुबे एच के यादव अजित रघुवंशी प्रशांत तिवारी राकेश फौजदार रामराज ठाकुर राजीव दुबे अजय तिवारी नितेश गौर संजय राजपूत आशीष ठाकुर सुरेंद्र राजपूत आदित्य तिवारी अमित गुबरेले विश्वास सोनी श्रीप्रकाश दुबे कल्पेश दुबे हनुमंत उपाध्यक्ष मनीष सराठे भूपेंद्र वर्मा माधव हरने जितेंद्र गौर दिलीप ठाकुर विनीत वर्मा शेखर रूसिया मुकुल वर्मा विवेक शर्मा राजेश मालवीय एवं मातृशक्ति विजया कदम कुसुम तोमर मालती वर्मा तारा मालवी नीता चौधरी दीप्ति राठौर और, कार्यक्रम का संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने किया और आभार संघ सचिव मनोज जराठे ने माना और भी अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नर्मदापुरम// कलेक्टर कार्यालय पर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here