माखनलाल चतुर्वेदी शा महाविद्यालय में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का हुआ सफल आयोजन रोजगार मेला युवाओं को अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हुआ साबित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 December 2025

माखनलाल चतुर्वेदी शा महाविद्यालय में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का हुआ सफल आयोजन रोजगार मेला युवाओं को अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हुआ साबित


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 माखनलाल चतुर्वेदी शा महाविद्यालय में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का हुआ सफल आयोजन 

रोजगार मेला युवाओं को अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हुआ साबित 


नर्मदा पुरम । माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन  कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशन अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । मेंले के प्रारंभ में सरस्वती पूजन अतिथियों द्वारा किया गया मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष चतुर्वेदी एवं समस्त जनप्रतिनिधि द्वारा हितग्राहियों को ऋण प्रमाणपत्र वितरण किए । इस अवसर पर विजेंद्र सिंह रावत एसडीएम नर्मदापुरम ने छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी एवं डॉ सुरेखा यादव तहसीलदार ने भी रोजगार के बारे में जानकारी एवं छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव दिए गए । इस अवसर पर डॉ प्रेमा अरविंद मेडिकल ऑफिसर सीएस राजपूत नगर पालिका अधिकारी, कमलेश ठाकुर देवी सिंह राजपूत राजेंद्र सिंह राजपूत नरेश मलिक उमेश तिवारी पत्रकार उपस्थित रहे। महाविद्यालय से डॉ नीता चौबे प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में  छात्र-छात्राओं को रोजगार मेले में रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए कहा। महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र प्रकाश कुमार इंदौरे भी उपस्थित रहे। जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम धर्मेश तिवारी प्लेसमेंट ऑफिसर कुशल नेतृत्व में संपूर्ण रोजगार मेले सफल आयोजन हुआ। अजय मेहरा डॉ अमिताभ शुक्ला डॉ क्षमा मेहरा मंच संचालन डॉ धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ मनीष शर्मा के द्वारा किया गया। डॉ राजकुमार पटवा,डॉ आकांक्षा यादव पंजीयन काउंटर पर पंकज बैरवा, श्रीमती मंजू मेहरा ,श्रीमती सुषमा यादव, डॉ संगीता मिश्रा कुमारी शिवानी मालवीय, डॉ कविता दुबे, श्रीमती संध्या गोलियां, डॉ सुमन अवस्थी एवं अशोक मेहर सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉप उपस्थित रहा। 

 रोजगार मेला युवाओं को अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। रोजगार मेला मे जिसमें 449 छात्र छात्राएं शामिल हुए एवं कुल 12 कंपनियां एवं 05 शासकीय विभागों ने स्टॉल लगाया। जिसमें से रोजगार 152 को प्रथमिकता स्तर पर चयनित किया गया एवं स्वरोजगार योजना के तहत 12  को लाभान्वित किया गया कुल  164 छात्र एवं छात्राओं को लाभान्वित किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65  छात्र एवं छात्राओं की जॉच की गयी।


No comments:

Post a Comment

कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नर्मदापुरम// कलेक्टर कार्यालय पर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here