मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वास्थ्य शिविर लगा कर पेंशनर्स का सम्मान कर पेंशनर्स डे मनाया
नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर्स समाज एवं कर्मचारी अधिकारी पेशनर्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में पेंशनर्स डे का आयोजन दुर्गा मंदिर हाउसिंग बोर्ड के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डा एलएल शर्मा ने की मुख्य अतिथि श्रीमति नीतु यादव अध्यक्ष नगर परिषद ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमति निर्मला हंस राय श्रीमति बंदनशर्मयू एस श्रोती विजय सिह राठौर गिरी मोहन गुरू हंसराय जे पी मालवी एन के तिवारी उपस्थित थे।
भारत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में१०५ मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण हुआ आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा दवाईयो का वितरण किया गया शिविर मैं डा उमंग अग्रवाल डा विभोर दुबे डा विशाल गुप्ता डा आदर्श राजपूत डा आयुषी राजपूत डा ए पी त्रिपाठी डा श्री राम कंजोटिया डा श्रीमति सविता पुस्कर श्री मति साधना कहार एवं श्रीमति पूजा कराटे ने सेवाये प्रदान की ।
कार्यक्रम में अतिथि द्वारा ८० बर्ष से अधिक पेशनर्स ए एस राजपूत श्याम शर्मा नंद किशोर तिवारी व्ही के तिवारी शंकर लाल यादव रंजीत सिह शिवकुमार मिश्रा श्रीमति कुसुम मिश्रा लक्ष्मी कांत तिवारी जगदीश दुबे अश्वनी तिवारी रघुनंदन चौरे सुरेन्द्र सिह भदोरिया नेपाल सिह ठाकुर रोशन सिह राजेश चौरे दशरथ तिवारी नित्य गोपाल कटारें का सम्मान जन प्रतिनिधी द्वारा किया गया प्रभात पांडे एवं के एन मिश्रा ने पेंशनर्स की केन्द्र एवं प्रदेश स्तरीय लंवित मांगों पर प्रकाश डालते हुंऐ मांगो के निराकरण की माँग रखते हुऐ ज्ञापन सोपा भारत पेंशन समाज एवं पेंशनर्स महासंघ ने अतिथियों का साल श्री फल से स्वागत किया चिकित्सकों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ने समस्याओं के निराकरण करने हेतु आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का सफल संचालन भारत पेंशनर्स समाज के संभागीय अध्यक्ष राजेश चोरे द्वारा किया गया जे पी मालवी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारतीय पेंशनर समाज के अनेक सदस्य भारी मात्रा में शामिल हुए एवं बड़ा जन समुदाय एकत्रित हुए।

No comments:
Post a Comment