मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
युगल झांकी देख मुग्ध हुए श्रद्धालु
रासलीला के पंचम दिवस भीष्म प्रतिज्ञा की लीला
नर्मदापुरम। वृंदावन से आई रासलीला मंडली द्वारा आयोजन के पंचम दिवस भीष्म प्रतिज्ञा लीला का मंचन किया। इसके पूर्व रास हुआ। इस दौरान युगल सरकार की झांकी देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध जो गए। भीष्म प्रतिज्ञा लीला के दौरान बताया गया कि भगवान किस प्रकार आपने भक्त की प्रतिज्ञा की रक्षा के लिए अपनी प्रतिज्ञा तक तोड़ देते हैं।
लीला मंडली के स्वामी रासाचार्य फतेह कृष्ण शर्मा ने कहा कि भक्तों को लीला के दर्शन के साथ ही उनका मनन और चिंतन भी करना चाहिए। इससे प्रभु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में भजन चलते ही रहना चाहिए। कहा गया है कि एक घड़ी आधी घड़ी, जब भी जितना समय लिए ईश्वर का नाम लेते ही रहना चाहिए।


No comments:
Post a Comment