मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी
नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। 18 दिसंबर को ग्राम मोहासा, तह० -माखननगर औद्योगिक क्षेत्र जिला नर्मदापुरम, में संयुक्त रूप से राजस्व, खनिज एवं एम.पी.आई.डी.सी. विभाग द्वारा जांच की गई।
जांच में यह पाया गया कि ग्राम मोहासा औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम-धमासा में एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा फेस-01 प्लॉट नंबर-18 M/s Premier Energies Globle Environment Private Limited को आवंटित किया गया है। मौके पर उक्त क्षेत्र में खनिज मिट्टी का उत्खनन किया जाना पाया गया, जो कि लगभग 12319 घ०मी० पाया गया। जिसकी विस्तृत जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
खनिज विभाग द्वारा मोहासा औद्योगिक क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्र में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन की जाँच कर नियमित कार्यवाही की जाती है। मोहासा से दिनांक 06/06/2025 को 01 डम्पर क्रमांक RJ19GF9431 एवं दिनांक 08/11/2025 को 02 डम्पर क्रमशः RJ17GB9099 एवं RJ17GC9007 को खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध गौण खनिज नियमों के तहत अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर अधिरोपित अर्थदण्ड राशि 78000/- रूपये खनिज मद 0853 में जमा कराया गया है।
समीपस्थ ग्रामों में स्थित तवा नदी से रेत का मोहासा औद्योगिक क्षेत्र हेतु परिवहन करने पर ग्राम-आँचलखेड़ा से दिनांक 18/08/2025 को 01 डम्पर, दिनांक 19/11/2025 को 02 ट्रेक्टर ट्राली, दिनांक 01/12/2025 को 02 ट्रेक्टर ट्राली, दिनांक 12/12/2025 को 01 ट्रेक्टर ट्राली एवं ग्राम मोहासा औद्योगिक क्षेत्र से दिनांक 10/12/2025 को 02 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किये गये हैं।
जिनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही कर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।उक्त कार्यवाही में अंकित मौर्य नायब तहसीलदार माखननगर, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, आयुष सेन जे.ई. (सिविल) एम.पी.आई.डी.सी., निखिल पटेल हल्का पटवारी मोहासा, हेमन्त राज खनिज सिपाही एवं बल उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment