राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर मेहरा घाट के पास तवा नदी में बनाए अस्थाई रास्ते को नष्ट किया रेत ठेकेदार एमडीओ मेसर्स वेलोसिटी माइनिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु खनिज निगम को प्रस्ताव भेजा जाएगा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 December 2025

राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर मेहरा घाट के पास तवा नदी में बनाए अस्थाई रास्ते को नष्ट किया रेत ठेकेदार एमडीओ मेसर्स वेलोसिटी माइनिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु खनिज निगम को प्रस्ताव भेजा जाएगा



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर मेहरा घाट के पास तवा नदी में बनाए अस्थाई रास्ते को नष्ट किया

रेत ठेकेदार एमडीओ मेसर्स वेलोसिटी माइनिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु खनिज निगम को प्रस्ताव भेजा जाएगा


नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संपूर्ण जिले में कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार 19 दिसंबर को ग्राम मेहराघाट में तवा नदी पर रेत के ठेकेदार द्वारा  रेत के उत्खनन हेतु नदी में अस्थाई कच्चा रास्ता बनाए जाने की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर जांच की और अस्थाई कच्चा रास्ता / ब्रिज को  नष्ट कर दिया।  

उल्लेखनीय है की जांच में यह पाया गया कि ग्राम मेहराघाट के खसरा क्रमांक 365 में मेहरा घाट-9  रकबा 11.655 हैकटेयर एवं मेहरा घाट - 10 रकबा 11.655 हेक्टेयर की रेत खदान एमडीओ मैसर्स वेलोसिटी माइनिग वकर्स एल एल पी को स्वीकृत की गई थी और उनके द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था। इसके पूर्व खदान से रेत परिवहन किए जाने हेतु ग्राम पंचारा कला से होकर रेत के वाहन का परिवहन किया जाता था। परंतु लगभग दो माह पूर्व ग्राम पांजरा कला में एक व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से रेत ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग के रूप में ग्राम मेहरा घाट में शासकीय कच्चे रास्ते से होकर नदी में अस्थाई रास्ता बनाकर स्वीकृत रेत खदान से रेत का परिवहन  किया जा रहा था। नदी में पानी में अवैधानिक रूप से बनाये गए अस्थाई कच्चा रास्ता / ब्रिज को जांच दल द्वारा नष्ट कर दिया गया है।

समय-समय पर जांच के दौरान रेट ठेकेदार द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा 19 अप्रैल 2025 को रेत ठेकेदार एमडीओ मेंसर्स वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एलएलपी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। आज भी कार्यवाही का प्रस्‍ताव भेजा जा रहा है।   

उल्लेखनीय है की खनिज अमले द्वारा जिले में रेत उत्खनन परिवहन भंडारण के विरुद्ध जांच कर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में आज पर्यंत तक 170 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1.51 करोड रुपए दंड अधिरोपित कर जमा कराया गया है। उक्त अवधि में कार्रवाई कर 06 पोकलेन मशीन एवं 45 डंपर जप्त किए गए हैं।  रेत का अवैध उत्खनन  करने पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

19 दिसंबर को की गई कार्रवाई में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जय सोलंकी, जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, नायब तहसीलदार रुचि गोयल, खनि निरीक्षक पिंकी चौहान, थाना प्रभारी देहात नर्मदा पुरम सौरभ पांडे, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते  एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।



No comments:

Post a Comment

खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपार्जन केंद्रों से धान का सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया जाए अनियमितता करने वालो पर की जाए कठोर कार्यवाही

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया...

Post Top Ad

Responsive Ads Here