मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
दक्षिण अफ्रीका में मॉर्डन पेंटाथलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले
यश बाथरे का कलेक्टर ने किया सम्मान
नर्मदापुरम। दक्षिण अफ्रीका में मॉर्डन पेंटाथलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्राउंज मैडल जीतने वाले नर्मदापुरम के गौरव यश बाथरे ने गुरुवार को जिला कलेक्टर सोनिया मीना से कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाक़ात की। इस दौरान यश बाथरे ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के अपने सफर से कलेक्टर सुश्री मीना को अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने यश का सम्मान करते हुए कहा कि आप अपना कड़ा अभ्यास जारी रखें आने वाले चैंपियनशिप में कड़े और कठिन मुकाबलों आपको मिलेंगे। आप अपना आत्मविश्वास और आत्मबल बनाएं रखे। यश ने कलेक्टर को बातया कि आगे एशियन गेम्स में मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूं इसके लिए पुणे की अकादमी में प्रशिक्षण करने जा रहा हूं। इस अवसर पर यश के कोच उमाशंकर व्यास, यश के पिता कमलेश बाथरे, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे, रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी, अंकित उपाध्यक्ष उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment