मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटन्स इटारसी में बच्चों को बताया गुड टच, बेड टच
नर्मदापुरम। समेरिटन्स स्कूल इटारसी में गत दिवस बच्चों को बताया गुड टच, बेड टच के बारे में बताया गया। नौउक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि वार्ड 13 की पार्षद एवं राजस्व समिति अध्यक्ष श्रीमती अमृता ठाकुर थी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में पुलिस विभाग से श्रीमतो रीना खरे उपस्थित रहीं। अन्य अतिथियों में समेरिटन्स ग्रुप आफ स्कूल्स कोओडिनेटर आर के सिंग, मैनेजर श्रीमती शिखा खम्पारिया, विषय विशेषज्ञ सुश्री अंशिता दास एवं सुश्री राधिका भोंडेले उपस्थित रहीं।
श्रीमती ठाकुर ने बच्चों से गुड टच, बेड टच पहचानने एवं सावधान रहने की जरूरत पर जोर दिया। रीना खरे ने बच्चों को गुड टच ,बेड टच पहचानने के तरीके बताये। साथ ही पुलिस द्वारा दी जाने वाली सहायता से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने रोचक तरीके से बच्चों को इस विषय पर बच्चों को कानूनी प्रावधानों के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक, स्कूल स्टाफ, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने गुड टच, बेड टच विषय पर नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत दीक्षित ने अभिभावकों तथा बच्चों को विषय की गंभीरता तथा जरूरत से अवगत कराया और सभी अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन सुश्री महिका मित्तल ने किया।

No comments:
Post a Comment