शा विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 December 2025

शा विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



शा विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित


नर्मदा पुरम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय से नाजिया सिद्दीकी मनोचिकित्सक ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बौद्धिक निशक्त मिर्गी का दौरा एवं तेली मानस अंतर्गत परामर्श सेवाओं के संचालन की बात कही और बच्चों को मानसिक भावनात्मक समस्या होने पर तेली मानस हेल्पलाइन नंबर जो मध्य प्रदेश शासन का निशुल्क परामर्श देने वाला नंबर है 14416 उसको बताया छात्र छात्राओं से कहा गया कि यदि आप अपने मन की बात नहीं कर पाते हैं तो इस नंबर पर बात करके कह सकते हैं यह बात पूर्णता गोपनीय रखी जाती है किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या आने पर इस नंबर से कॉल करने पर आपको सही और उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 

इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य बीपी पठारिया, ममता कामले, लक्ष्मण अहिरवार, जितेंद्र जाट, मीरा राजवंशी, मनीषा वानखेडे, पवन पाराशर, रोहित तिवारी, सुषमा सिंह, रंजना दीक्षित, लक्ष्मी बावरिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की ओर से पंपलेट प्रदान किए गए, जिसमें मानसिक रोगियों और मिर्गी के दोरों की समस्त जानकारी प्रकाशित है। यह कार्यक्रम बड़ा रोचक रहा और विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here