मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
एनईएस शिक्षा महाविद्यालय की रोशनी राजपूत का वेटलिफ्टिंग में हुआ चयन
नर्मदापुरम। एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम की बीपीएड द्वितीय वर्ष की प्रतिभावान छात्रा कुमारी रोशनी राजपूत ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की अंतर-जिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में आयोजित हुई उसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा इसके आधार पर वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी खेल में अपनी जगह सुनिश्चित की है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा, प्राचार्य डॉ. ज्योत्षना खरे, एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक रवि शंकर मिश्रा तथा प्रवीण मीणा ने कुमारी रोशनी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:
Post a Comment