रविवार को सड़क मार्ग से सख्ती से हटाए जाएंगे फल एवं सब्जी विक्रेता नपा के अतिक्रमण दस्ता ने हटाए सड़क से अतिक्रमण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 December 2025

रविवार को सड़क मार्ग से सख्ती से हटाए जाएंगे फल एवं सब्जी विक्रेता नपा के अतिक्रमण दस्ता ने हटाए सड़क से अतिक्रमण


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


रविवार को सड़क मार्ग से सख्ती से हटाए जाएंगे फल एवं सब्जी विक्रेता 

नपा के अतिक्रमण दस्ता ने हटाए सड़क से अतिक्रमण 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका के अतिक्रमण दस्ता द्वारा लगातार नगर की सड़कों को अवरूद्ध कर व्यवसाय कर रहे फल एवं सब्जी के ठेले वालों पर शनिवार को कार्रवाई की गई। उन्हें सड़क मार्ग से हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया। रविवार को सड़क मार्ग अवरूद्ध करने वाले सब्जी एवं फल के ठेलों को को सख्ती से हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।  

अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर की जा रही है। 

शनिवार को वीआईपी रोड, होमसाइंस कालेज के वाली रोड, नेहरू पार्क, हीरो होण्डा चौक, पानी की टंकी के पास से फल एवं सब्जी के ठेले वालों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान कोठीबाजार स्थित सब्जी बाजार में भिजवाया गया। साथ ही दोबारा ठेले सड़क किनारे लगे मिलने पर सामग्री जब्ती के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। 

ध्यान रहे कि गुरुवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव व पार्षदगणों द्वारा बाजार का भ्रमण कर सड़क मार्ग अवरूद्ध कर रहे फल एवं सब्जी विक्रेताओं को समझाईश दी गई थी। जिसके बाद से नगरपालिका का अतिक्रमण दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है।  

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार से सड़क किनारे ठेला खड़ा कर अपना व्यवसाय न करें। इससे न केवल मार्ग बाधित होता है बल्कि नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। आप अपना व्यवसाय निर्धारित स्थान पर ही करें।  अतिक्रमण दल को सख्ती से सड़क मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई करने व जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं। 


No comments:

Post a Comment

लूट के आरोपीयों को पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  लूट के आरोपीयों को पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा       नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक जिला साई कृष्णा एस. थोटा ( IPS ) के...

Post Top Ad

Responsive Ads Here