मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रविवार को सड़क मार्ग से सख्ती से हटाए जाएंगे फल एवं सब्जी विक्रेता
नपा के अतिक्रमण दस्ता ने हटाए सड़क से अतिक्रमण
नर्मदापुरम्। नगरपालिका के अतिक्रमण दस्ता द्वारा लगातार नगर की सड़कों को अवरूद्ध कर व्यवसाय कर रहे फल एवं सब्जी के ठेले वालों पर शनिवार को कार्रवाई की गई। उन्हें सड़क मार्ग से हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया। रविवार को सड़क मार्ग अवरूद्ध करने वाले सब्जी एवं फल के ठेलों को को सख्ती से हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर की जा रही है।
शनिवार को वीआईपी रोड, होमसाइंस कालेज के वाली रोड, नेहरू पार्क, हीरो होण्डा चौक, पानी की टंकी के पास से फल एवं सब्जी के ठेले वालों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान कोठीबाजार स्थित सब्जी बाजार में भिजवाया गया। साथ ही दोबारा ठेले सड़क किनारे लगे मिलने पर सामग्री जब्ती के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
ध्यान रहे कि गुरुवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव व पार्षदगणों द्वारा बाजार का भ्रमण कर सड़क मार्ग अवरूद्ध कर रहे फल एवं सब्जी विक्रेताओं को समझाईश दी गई थी। जिसके बाद से नगरपालिका का अतिक्रमण दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार से सड़क किनारे ठेला खड़ा कर अपना व्यवसाय न करें। इससे न केवल मार्ग बाधित होता है बल्कि नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। आप अपना व्यवसाय निर्धारित स्थान पर ही करें। अतिक्रमण दल को सख्ती से सड़क मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई करने व जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:
Post a Comment