मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर संयुक्त जांच, कर किए गए वाहन जप्त एवं अर्थदण्ड अधिरोपित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 December 2025

मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर संयुक्त जांच, कर किए गए वाहन जप्त एवं अर्थदण्ड अधिरोपित


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर संयुक्त जांच, कर किए गए वाहन जप्त एवं अर्थदण्ड अधिरोपित


नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। ग्राम मोहासा, तह० -माखननगर औद्योगिक क्षेत्र जिला नर्मदापुरम, में संयुक्त रूप से राजस्व, खनिज एवं एम.पी.आई.डी.सी. विभाग द्वारा जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि ग्राम मोहासा औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम-धमासा में एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा फेस-01 प्लॉट नंबर-18 M/s Premier Energies Globle Environment Private Limited को आवंटित किया गया है। मौके पर उक्त क्षेत्र में खनिज मिट्टी का उत्खनन किया जाना पाया गया, जो कि लगभग 12319 घ०मी० पाया गया। जिसकी विस्तृत जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

खनिज विभाग द्वारा नियमित रूप से गौण खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन की जाँच कर निरंतर कार्यवाही की जाती है। मोहासा से 01 डम्पर क्रमांक RJ19GF9431 एवं 02 डम्पर क्रमशः RJ17GB9099 एवं RJ17GC9007 को खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध गौण खनिज नियमों के तहत अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर अधिरोपित अर्थदण्ड राशि 78000/- रूपये खनिज मद में जमा कराया गया है। समीपस्थ ग्रामों में स्थित तवा नदी से रेत का मोहासा औद्योगिक क्षेत्र हेतु परिवहन करने पर ग्राम-आँचलखेड़ा से विभिन्न दिवसों में 01 डम्पर, 05 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किये गये हैं। 

जिनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही कर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उक्त कार्यवाही में अंकित मौर्य नायब तहसीलदार माखननगर, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, आयुष सेन जे.ई. (सिविल) एम.पी.आई.डी.सी., निखिल पटेल हल्का पटवारी मोहासा, हेमन्त राज खनिज सिपाही एवं बल उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

नपा के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई निर्धारित स्थान पर पहुंचाया सब्जी और फल विक्रेताओं को

 एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ  नपा के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई  निर्धारित स्थान पर पहुंचाया सब्जी और फल विक्रेताओं को  नर्मदापुरम्। नगरपाल...

Post Top Ad

Responsive Ads Here