एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ
नपा के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई
निर्धारित स्थान पर पहुंचाया सब्जी और फल विक्रेताओं को
नर्मदापुरम्। नगरपालिका के अतिक्रमण दस्ते ने रविवार को कार्रवाई कर सड़क किनारे सब्जी एवं फल के ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें निर्धारित स्थल पर पहुंचाया गया। साथ ही समझाइश दी गई। अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को सड़क अवरूद्ध करने वाले व्यवसाइयों को निर्धारित स्थल पर पहुंचाया गया। साथ ही समझाइश दी गई कि दोबारा सड़क मार्ग अवरूद्ध करेंगे उन पर जर्माने की कार्रवाई की जाएगी। रविवार को नेहरू पार्क, सर्किट हाउस रोड, पानी की टंकी, वीआईपी रोड और सतरस्ते से फल एवं सब्जी विक्रेताओं को हटाकर निर्धारित स्थान कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार पहुंचाया गया। यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment