कोल्हापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 8 June 2021

कोल्हापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

 

नई दिल्ली.अब  कोल्हापुर से हजरत निजामुद्दी के  बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है I इससे लोगों को सफर करने में आसानी होगी। साप्ताहिक  विशेष गाड़ी संख्या 02047 कोल्हापुरहजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 जुलाई से प्रति  मंगलवार को कोल्हापुर से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर मिरज 10.20, सांगली 10.35, कराड़ 11.40, सातारा 12.40 तथा पुणे 16.10 बजे आकर अगले दिन 17.50 बजे  हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी I साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं.  02048 हज़रत निज़ामुद्दीन -कोल्हापुर एक्सप्रेस 8 जुलाई से प्रति गुरुवार  को हज़रत निजामुद्दीन से 5.10 बजे रवाना होकर अगले  दिन  पुणे 06.40, सातारा 09.30 कराड 10.25, सांगली 11.35 तथा मिरज 12.10 बजे आकर कोल्हापुर  13.30 बजे पहुंचेगी I गाड़ी मिरजसांगलीकराड़सातारापुणेदौंडकार्डअहमदनगरबेलापुरकोपरगांव,  मनमाडभुसावलखंडवाइटारसीभोपालबीनाझांसीग्वालियरआगरा कैंटतथा  मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी I

आज से साप्ताहिक गाड़ियों की बुकिंग शुरू
12 जून से 26 जून तक प्रति शनिवार को रवाना होने वाली साप्ताहिक विशेष गाडी संख्या 02491 पुणे- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं दिनांक 11 जून से 25 जून तक प्रति शुक्रवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 08617 पुणेहटिया एक्सप्रेस की बुकिंग 9 जून से शुरू होगीI

 

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here