8 जनवरी को होगा मेंटेनेंस
संपूर्ण नर्मदापुरम नगर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में
प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी बिजली बंद
नर्मदापुरम l उप महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम ने बताया कि 8 जनवरी को अति उच्च दाब 220 केवी विद्युत उपकेंद्र नर्मदापुरम में अत्यावश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपूर्ण नर्मदापुरम नगर, डोलरिया, पालनपुर जासलपुर, सांगाखेड़ा, रायपुर, रोहना, निमसाड़िया, सांवलखेड़ा, तालनगरी, मिसरोद, टिगरिया, कजलास आदि संबद्ध ग्रामों का विद्युत प्रदाय इस अवधि में बंद रहेगा।
No comments:
Post a Comment