स्वयंवर गार्डन में कालिया नाग मर्दन लीला का मंचन किया
नर्मदा पुरम l मालाखेड़ी चक्कर रोड स्थित स्वयंवरम गार्डन में रासलीला की कथा के अनुसार एक अत्यंत जहरीला कालिया नाग यमुना में निवास करता था l जिसके कारण पूरा ब्रज परेशान रहता था । भगवान ने एक दिन ग्वाल बालों के साथ खेलते हुये गेंद उसी कुंड में फेंक दी l जहाँ कालिया नाग रहता था। भगवान ने उसके अहंकार का शमन किया। आज की लीला बहुत ही आकर्षक और ज्ञान वर्धक थी। लीला में बड़ी संख्या ने लोग उमड़ रहे हैं।

No comments:
Post a Comment