जहरखुरानी करने वाला सीसीटीवी की मदद से पुलिस की गिरफ्त में 32 लाख के सोने जेवरात पुलिस ने किए बरामद अपने घरों एवं प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये – पुलिस अधीक्षक - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 May 2023

जहरखुरानी करने वाला सीसीटीवी की मदद से पुलिस की गिरफ्त में 32 लाख के सोने जेवरात पुलिस ने किए बरामद अपने घरों एवं प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये – पुलिस अधीक्षक


 जहरखुरानी करने वाला सीसीटीवी की मदद से पुलिस की गिरफ्त में 

32 लाख के सोने जेवरात पुलिस ने किए बरामद

अपने घरों एवं प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये – पुलिस अधीक्षक

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  पराग सैनी के निर्देशन में पुलिस टीम थाना कोतवाली ने शातिर जहरखुरान रघुराज चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माखननगर के सर्राफा व्यवसाई को बस में सफर के दौरान नशीली दवा मिली चाय पिला कर चोरी किये गये 521 ग्राम सोने के जेवरात, करीबन 32 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

   अभिलेन्दु सामंत पिता सत्यसर सामंत उम्र 45 साल निवासी जैन, मंदिर रोड माखननगर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो मई की दरम्यानी रात को भोपाल से माखननगर के स्वर्ण व्यवसायियों के करीबन 600 ग्राम स्वर्ण आभूषण भोपाल सर्राफा मार्केट से बनबाकर एवं रिपेयर कराकर 2 मई की रात्री 02.30 बजे नादरा बस स्टेण्ड भोपाल से वर्मा बस से माखननगर के लिये रवाना हुआ था। नादरा बस स्टेण्ड भोपाल पर ही आरोपी ने स्वर्ण व्यवसाई को बातचीत कर अपने भरोसे में लिया था और बस रवाना होते समय एक चाय आरोपी ने फरियादी को पिलाई थी एवं स्वंय भी उसी वर्मा बस में नर्मदापुरम तक का टिकिट लेकर प्रार्थी के बाजू में बैठ गया था। आरोपी द्वारा अभिलेन्दु को पिलाई गई नशीली चाय के प्रभाव से वह बेहोश हो गया। उ
बेहोश होने पर सुबह 04.30 बजे आरोपी रघुराज प्रार्थी का सोने के जेवरात से भरा बैग लेकर नर्मदापुरम में ओवर ब्रिज तिराहे पर उतर गया था। लेकिन जब व्यवसाई को होश आया तो वह सोहागपुर पहुंच चुका था। अभी उसने माखननगर पहुंच कर सर्राफा व्यवसायियो को उसके साथ घटित घटना से अवगत कराया गया। फरियादी अभिलेन्दु सामंत की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्र0 371/23 धारा 379,328 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी के नैतृत्व में थाना कोतवाली एंव थाना माखननगर की सयुक्त टीम उक्त अपराध की विवेचना एवं माल मुल्जिम की तलास पतारसी के लिये गठित की। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रथक-पृथक पुलिस टीम क्रमशः भोपाल, इटारसी, जबलपुर, चित्रकुट, झांसी एंव शिवपुरी भेजी गयी। पुलिस टीमो को आरोपी के संबंध में लगातार मिल रही तकनीकी एवं दस्तावेज साक्ष्य के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि भोपाल के ग्राम अरहेडी थाना अयोध्या नगर भोपाल के शातिर जहरखुरान रघुराज पिता चतुर सिंह उम्र 45 साल के द्वारा उक्त जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया गया है। उ
जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों के द्वारा लगातार तत्परतापूर्वक आरोपी रघुराज चौहान की तलाश की गयी। वही 14 मई को थाना कोतवाली नर्मदापुरम की पुलिस टीम के उप निरीक्षक आकाश शर्मा, उप निरीक्षक डी.एल.विश्वकर्मा प्र.आर.विशाल भदौरिया, प्र.आर.435 वीरेन्द्र श्रीवास्तव, आर. अंकित धनगर, आर रवि कुशवाह, आर.संतोष टेकाम को भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म क्र०1 के आउटर पर तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रघुराज चौहान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी रघुराज सिंह पिता चतुर सिंह चौहान उम्र 56 साल निवासी अरहेडी थाना अयोध्या नगर भोपाल के द्वारा पूछताछ पर पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताया गया कि  नादरा बस स्टेण्ड भोपाल में अभिलेन्दु सामंत से बातचीत कर उसके व्यवसाय एवं कहा जा रहा है ।
 इस बात की जानकारी प्राप्त की और लगातार दो घंटे प्रार्थी के साथ ही नादरा बस स्टेण्ड पर मौजूद रहा। इस दौरान दोनो ने नाश्ता भी किया आरोपी को पहले प्रार्थी ने चाय पिलाई एंव वर्मा बस के आने पर बस चलने के पूर्व अभिलेन्दु को भरोसे में लेकर आरोपी रघुराज ने नशीली चाय पिलाई एंव सफर के दौरान अभिलेन्दु सामंत के बेहोश हो जाने पर बारदात को अंजाम दिया। आरोपी रघुराज के कब्जे से चोरी किये हुए 521 ग्राम सोने के जेबरात बरामद किये गये हैं। जिनकी कीमत करीबन 32 लाख रूपये है। प्रार्थी आरोपी रघुराज चौहान के द्वारा बताया गया कि उसने चोरी किये गये सोने के कुछ जेबरात मानिकपुर (उ.प्र.) में बेचे है। आरोपी रघुराज सिंह चौहान शातिर जहरखुरान एक हैं जो विगत 2010 से ट्रेनो में एवं बस में जहरखुरानी की वारदात करता आ रहा है। आरोपी रघुराज पर जीआरपी भोपाल, जीआरपी बैतुल, जीआरपी झांसी, कटनी, इलाहाबाद में आपराधिक प्रकरण दर्ज है, कुल आठ प्रकरण में दो प्रकरण में ज़मानत पर है । आ
रघुराज पिता स्व. चतुर सिंह चौहान उम्र 56 साल निवासी ग्राम अरहेडी थाना अयोध्या नगर भोपाल को न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी उक्त का पुलिस ने 19 मई तक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है एवं उक्त पुलिस टीम को ₹30,000/- का इनाम घोषित किया है। उक्त शातिर जहरखुरान को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक, थाना प्रभारी माखननगर निरीक्षक प्रवीण कुमरे, उ.नि. आकाश शर्मा, उ.नि.डीएल विश्वकर्मा, स.उ.नि. सुशील कुशवाह, स.उ.नि. रेवाराम गायकवाड थाना माखननगर प्र. आर.वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर. विशाल, प्रआर.संजीव, प्रआर. प्रीत्तम, आर. संतोष टेकाम, कपिल विश्वकर्मा, आर लोकेश जाट, आर राजकुमार झपाटे, आर. राजेश चौहान, आर. जितेन्द्र सिंह आर. अंकित धनगर थाना सोहागपुर आर. रवि कुशवाह थाना माखननगर, आर जगजीत सिंह भाटिया, आर. कपिल जाट थाना माखननगर, प्र.आर. रितेश, आर.चेतन नरवरे,आर प्रशांत,आर अतुल, राहुल दुबे एवं प्र.आर.राजेश जीआरपी भोपाल की मुख्य भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment

मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण नर्मदापुरम्न। नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार नगर को अतिक्रमण मुक्त करन...

Post Top Ad

Responsive Ads Here