गांजा तस्कर गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने धर दबोचा उड़ीसा से भोपाल जाते समय पांचों गांजा तस्कर इटारसी में पकड़ाए गांजा तस्करों के पास से 42 किलो गांजा, कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार का जप्त किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 May 2023

गांजा तस्कर गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने धर दबोचा उड़ीसा से भोपाल जाते समय पांचों गांजा तस्कर इटारसी में पकड़ाए गांजा तस्करों के पास से 42 किलो गांजा, कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार का जप्त किया

 

गांजा तस्कर गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

 उड़ीसा से भोपाल जाते समय पांचों गांजा तस्कर इटारसी में पकड़ाए 

 गांजा तस्करों के पास से 42 किलो गांजा, कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार का जप्त किया


नर्मदापुरम। मनोज सोनी। भोपाल के गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य इटारसी होकर उडीसा से गांजा तस्करी करते है। वहीं कुछ दिनों से इटारसी पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना नियमित प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन  तथा अनुविभागीय पुलिस इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर सूचक की सूचना पर भोपाल के पांच गांजा तस्कर गांजा की एक बड़ी खेप लेकर उडीसा से बस या ट्रेन से इटारसी आकर भोपाल जाने की फिराक में ओव्हर बि्ज तिराहा इटारसी की ओर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने ओव्हर ब्रीज तिराहा इटारसी पर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को , जो पीठ पर बड़े बड़े पिट्टू बैग टांगे हुए थे उनकी घेराबंदी कर उन्हें पुलिस ने पकड़ा और उनसे बारिकी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम बताते हुये सभी थाना निसादपुर क्षेत्र भोपाल में रहना तथा भोपाल से खरियार रोड रेल्वे स्टेशन उड़ीसा ट्रेन से जाकर वहा से 42 किला मादक पदार्थ गांजा खरीदकर दो-दो किलो के कुल 21 पैकेट बनाकर पांच बैग में अलग अलग मात्रा में भरकर खरियार रोड उड़ीसा में ट्रेन से नागपुर तक तथा नागपुर से बस से भोपाल जाने के लिये निकले थे। जो इटारसी में बस स्टैंड पर पुलिस की चेकिंग के डर से पुरानी इटारसी में उतर गये तथा भोपाल जाने के लिये किसी साधन का इंतजार करते खडे होना बताया। उनकी पीठ पर रखे पिटटू बैंगो में मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया। वहीं पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये भोपाल के पांच आरोपियो मुन्ना खा उर्फ हाफिज पिता जुम्मा खां 48 साल निवासी गैस राहत कालोनी हाउसिंग बोर्ड भोपाल , सलीम पिता अखबर हर्मन उम्र 50 साल निवासी गोल कुआ के पास मुरली नगर थाना निसादपुरा भोपाल, सोहेल पिता चांद खा उम्र 24 साल निवासी केवलराम स्कुल के सामने करोदपुरा निसादपुरा भोपाल अरबाज पिता इसराईल अली उम्र 20 साल निवासी झुग्गी केवलराम स्कूल के पास कमलनगर थाना निमादपुरा भोपाल , साबिर पिता मकसुद अली उम्र 21 साल निवासी व्ही आईपी गेस्ट हाउस के पास बरेला गांव लालघाटी थाना कोहेफिजा भोपाल के कब्जे से 2-2 किलो के कुल 21 पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा 42 किलो कीमती लगभग 4 लाख 20 हजार रुपये का जमा करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम निरीक्षक रामस्नेह चौहन थाना प्रभारी इटारसी, उपनिरीक्षक विवेक यादव, सउनि संजय रघुवंशी, आरक्षक हरीश डिगरसे, आर.के विश्वकर्मा, आर.आकाश बारस्कर, मआर पूनम चौधरी की मुख्य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here