जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 226 वा सप्ताह
नर्मदापुरम। घाट को स्वच्छ रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही जय हो समिति ने रविवार को विवेकानंद घाट पर श्रमदान किया। टीम ने अपने साप्ताहिक अभियान के तहत टीम के सदस्यों ने 226 वा सप्ताह पूर्ण किया।
टीम सदस्यों ने घाट के कोने-कोने पर झाडू लगाई और कचरा बाहर निकाला। अभियान के तहत किए गए श्रमदान में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय, सुरेश शर्मा, कपिल तोमर, सुजीत कैथवास, सागर पटैल, राजेंद्र यादव, कौशिक बावरिया, जतिन यादव, अनीश यादव, पीतम चक्रवर्ती, विकास गुप्ता, अनुराग वर्मा, किशन सराठे, संजू प्रजापति, राजा मालवीय शामिल रहे।
नर्मदा पुरम से मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment