*नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव की ज्येष्ठ पूर्णिमा पर अपील*
*प्रतिबंधित घाटों और गहरे पानी में स्रान करने न जाएं श्रद्धालु, साथ में आए बच्चों का ध्यान रखें*
नर्मदापुरम्। नगर सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिबंधित घाटों और गहरे पानी में स्रान करने न जाएं। इससे दुर्घटना हो सकती है। यह अपील नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने विगत दिनों नर्मदा नदी में डूबने से हुई घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से की है।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि मां नर्मदा में स्रान करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं गहरा पानी तो नहीं है। जलधारा में ज्यादा अंदर तक जाने का प्रयास न करें। ज्येष्ठ पूर्णिमा को भक्तिभाव के साथ मनाएं।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेठानीघाट पर कोरीघाट पर होमगार्ड द्वारा गोताखोर तैनात किए गए हैं। साथ ही घाटों पर माइक के माध्यम से उद्घोषणा कर सावधान किया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा कहा गया है कि घाटों पर जो चैन लगी हुई है उसके अंदर ही सीढ़ियों पर बैठकर आसानी से स्रान करें।
गहरे पानी में जाने की जरूरत ही नहीं है। नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से कहा कि मां नर्मदा में स्रान करते समय अपने साथ आए हुए बच्चों का ध्यान रखें। प्रशासन द्वारा जिन घाटों को प्रतिबंधित किया गया है उन घाटों पर स्रान करने कदापि न जाएं। साथ ही सूचना पटल भी लगाए गए हैं। जो घाट प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए हैं उन घाटों पर स्रान करना खतरनाक है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
.jpg)
No comments:
Post a Comment