चाय के ठेले वाले ने किया अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों का लगा जमावड़ा, स्टूडेंट्स परेशान उद्योग विभाग के पीछे किया अतिक्रमण नगर पालिका प्रशासन मौन हाल ही में तत्कालीन सीएमओ ने हटाई थी दुकान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 11 June 2024

चाय के ठेले वाले ने किया अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों का लगा जमावड़ा, स्टूडेंट्स परेशान उद्योग विभाग के पीछे किया अतिक्रमण नगर पालिका प्रशासन मौन हाल ही में तत्कालीन सीएमओ ने हटाई थी दुकान


 

चाय के ठेले वाले ने किया अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों का लगा जमावड़ा, स्टूडेंट्स परेशान

उद्योग विभाग के पीछे किया अतिक्रमण

नगर पालिका प्रशासन मौन

हाल ही में तत्कालीन सीएमओ ने हटाई थी दुकान


नर्मदा पुरम। शहर में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकारी जमीन हो या फुटपाथ कहीं भी कब्जा कर अतिक्रमण कर रहे हैं। टेलीफोन एक्सचेंज के पास  उद्योग विभाग के पीछे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप एक सरकारी जमीन पर फिर से एक चाय वाले ने अतिक्रमण कर रखा है । 

उससे कुछ मिलीभगत कर टप रखवा दिया है । एक महीने पहले ही इस टप को हटा दिया गया था। तब चाय वाले से एक नगर पालिका का कर्मचारी शाम को दो सौ रुपए रुपए ले जाता था । टप वाले को कहा जाता था कि कोई तेरा टप नहीं हटाएगा, जबकि इस क्षेत्र में सारे अधिकारियों के बंगले हैं । एसपी ऑफिस है यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को उक्त चाय की दुकान पर खड़े होकर लोग फब्तियां करते हैं । इसको लेकर तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ ने उक्त सरकारी जगह पर रखें चाय के टप को हटाया था । लेकिन कुछ स्थानीय और नगर पालिका के एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण के कारण पुनः टप दो महीने बाद सरकारी जगह पर रखवा दिया गया है ।

 बता दें कि उक्त चाय वाले से नगर पालिका का एक कर्मचारी शाम को रुपए लेकर जाता है और उसको बराबर आश्वासन दे दिया गया है कि तेरा तब कोई नहीं हटाएगा और हटाने वाले भी हम ही लोग हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में क्या चल रहा है, क्या हो रहा है । नगर पालिका सीएमओ मौन है, उनकी मौन स्वीकृति क्या दर्शा रही है यह समझ से परे हैं।



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here