पचमढ़ी हिलस्टेशन पर विशेष दौड़ का हुआ आयोजन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 September 2024

पचमढ़ी हिलस्टेशन पर विशेष दौड़ का हुआ आयोजन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जारी


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

पचमढ़ी हिलस्टेशन पर विशेष दौड़ का हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में  27 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जारी


नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी पर्यटन स्थल पर छावनी परिषद पचमढ़ी द्वारा स्वच्छता पखवाड़े स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  27 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जारी , आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से किया जा रहा हैं,  27 सितंबर को होटल गोल्फ व्यू में निबंध लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता 28 सितंबर को बायसन लाज में  वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है।

 29 सितंबर को होटल हाइलैंड से ग्लेन व्यू तक  बच्चों को और पचमढ़ी के नागरिकों को थैली देकर उनसे कहा गया कि आपको कचरा उठाते हुए भागना है और जो सब से ज्यादा प्लास्टिक बोतल और पॉलिथीन उठायेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इस दौड़ को बच्चों और पचमढ़ी के नागरिको के द्वारा चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया और लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक कचरा उठाते हुए होटल ग्लेन व्यू मैं दौड़ समाप्त की जीत अनुसार प्रतिभागियों को इनाम वितरित किया गया  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे फ्लैग दिखाकर किया गया।

 जिसमे छावनी परिषद के मुख्य अधिकारी अधिशासी राहुल गजभिए, ,एमपीटी क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान, छावनी परिषद उपाध्यक्ष श्हुजैफा बोहर  संजय लिटवानी, आशीष गुप्ता, अनिल राय ,श्रीमति सविता चिव, श्रीमति आरती डागोर , सुश्री दीपाली जैन, सुश्री रितु सूर्यवंशी, सुश्री समा खातून सुश्री चारु शुक्ला, सुश्री शीतल हथगैया सुरेश दाहिकर योगेश सिंह राज ,श्लाल अहमद धर्मेन्द्र पानसे सचिन शिलोटिया, शिवोम रघुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ*

  *राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ* *नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here