मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान
कुल 60 पाव देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए मोटरसाइकिल जप्त
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही
जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 55000/- रुपए आकी गई
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम' अ ' आबकारी टीम द्वारा इंदिरा चौक के समीप संदेह के आधार पर एक दोपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में एक दोपहिया वाहन से एक बैग में 40 पाव देशी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपी चौरसिया के मकान की तलाशी में एक थैले में 20 पाव देसी शराब जप्त कर आरोपी पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 55000/- है आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे , गणपति बोबडे का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment