स्प्रिंगडेल्स स्कूल की रोबोटिक्स एटीएल लैब ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम लिख दिया स्कूल ने लगातार चार महीनों में 'एटीएल ऑफ द मंथ' अवार्ड जीता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 September 2024

स्प्रिंगडेल्स स्कूल की रोबोटिक्स एटीएल लैब ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम लिख दिया स्कूल ने लगातार चार महीनों में 'एटीएल ऑफ द मंथ' अवार्ड जीता


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


स्प्रिंगडेल्स स्कूल की रोबोटिक्स एटीएल लैब ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम लिख दिया

स्कूल ने लगातार चार महीनों में 'एटीएल ऑफ द मंथ' अवार्ड जीता


नर्मदा पुरम। स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा रचनात्मक और नवाचारपूर्ण सोच के साथ आधुनिक प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए जाते रहते हैं। विद्यार्थियों द्वारा एटीएल पीरियड में नवीन प्रयोग निरंतर चलते रहते हैं।

फरवरी, मार्च, अप्रैल और जुलाई अर्थात लगातार चार महीनों में 'एटीएल ऑफ द मंथ' अवार्ड जीतना अद्भुत उपलब्धि है। जिसे पाना देश के प्रख्यात विद्यालयों का सपना होता है। इस अवॉर्ड हेतु पूरे देशभर में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम की एटीएल लैब का चयन हुआ है। जिसने लगातार चार बार प्रतिष्ठित अवार्ड एटीएल ऑफ द मंथ प्राप्त कर इतिहास रच दिया। यह अवार्ड नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा प्रदान किया गया। इस सफलता और उपलब्धि के पीछे विद्यालय के निदेशक सुभाशीष चटर्जी की दूरदर्शी एवं व्यापक विश्वव्यापी सोच का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिनके कुशल नेतृत्व में अत्याधुनिक सुविधाओं और सुव्यवस्थित ढंग से विद्यालय का संचालन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है और एटीएल प्रभारी नितीश कुमार दुबे की प्रशंसा की जिनके प्रशिक्षण में विद्यार्थी नवाचार एवं तकनीकी के क्षेत्र में विशेष ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।

स्कूल में विद्यालय के छात्रों द्वारा स्कूल कार्यक्रम में रचनात्मक और नवाचार पूर्ण सोच के साथ आधुनिक प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए जाते हैं। विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सैल्यूट करने वाला रोबोट बनाया गया जो सैल्यूट करने के साथ-साथ 'जय हिंद' बोलता है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सेंसर की सहायता से स्वचालित कृष्ण का पालना बनाया गया जो स्वयं झूलता है। गणेश उत्सव पर प्रॉक्सिमिटी सेंसर वाले रोबोटिक गणेश जी और मूषक बनाए गए जिसकी शोभा देखते ही बनती थी। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों द्वारा वायुयान से संबंधित ड्रोन, आरसी प्लेन, और विद्युतिकृत वाहन का सृजन करने के कारण स्कूल की एटीएल लैब को एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया।


No comments:

Post a Comment

केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48...

Post Top Ad

Responsive Ads Here