अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती समारोह का किया शुभारंभ अग्रवाल समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 September 2024

अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती समारोह का किया शुभारंभ अग्रवाल समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती समारोह का किया शुभारंभ 

अग्रवाल समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


नर्मदा पुरम। अग्रवाल समाज ने रविवार को अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ रामजी बाबा पर्यटन धर्मशाला में आयोजित किया। इस अवसर पर कलश स्थापना के साथ माता लक्ष्मी एवं अग्रसेन महाराज के चित्र का विधि विधान से पूजन किया गया। इसमें समाज के सभी अग्र बंधु एवं बहने उपस्थित रहे l 

वहीं दोपहर से लेकर शाम तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमंग अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राम अग्रवाल ,डाइटिशियन नीतू मित्तल, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ राजेश गुप्ता एवं मनीष गुप्ता द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया l इसके साथ ही बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की घनत्व का चेकअप भी किया गया l इस अवसर पर लगभग 356 मरीज का चेकअप किया गया एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया l 

कार्यक्रम के आरंभ में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन किया। जिसमें अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सचिव नरेंद्र गोयल,  दिनेश गोयल उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, संरक्षक नूतन अग्रवाल  कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल प्रदेश प्रभारी, अनीता गुप्ता संभागीय संयोजक जिला मंत्री नीतू मित्तल, नगर अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, सचिव रीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल नगर सलाहकार आशा अग्रवाल सुधा अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश  अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल अमितेश, शिवदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, एसएन अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि, अग्रवाल समाज के भाई बहनों का निशुल्क कैंप लगाने में भरपूर सहयोग मिला।

 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। न्यूट्रीशन सप्ताह होने के कारण एवं आज वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर की उपयोगिता सिद्ध हुई। जिसमें सभी चिकित्सकों का भरपूर योगदान मिला है। अग्रवाल समाज परिवार के लोग हमारे समाज के डॉक्टरों की समर्पित भावना से योगदान के लिए आभारी रहेंगे। आगे आप इसी तरह सामाजिक सेवा करते रहें।


No comments:

Post a Comment

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ*

  *राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ* *नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here