डोंगरवाड़ा में रामसत्ता, भजनों का आयोजन 26 को - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 November 2024

डोंगरवाड़ा में रामसत्ता, भजनों का आयोजन 26 को


 

डोंगरवाड़ा में रामसत्ता, भजनों का आयोजन 26 को


नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम डोंगरवाडा में आयोजित जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों के तहत प्रथम दिवस 26 नवंबर को राम सत्ता भजनों का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न भजन मंडलों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 

आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को रात्रि 8 बजे से हरि मंडल रंढाल, भजन मंडल ढावाकलां और सरस्वती मंडल डोंगरवाड़ा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अन्य दिवसों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

ज्ञात रहे कि डोंगरवाड़ा में 26 नवंबर से 1 दिसम्बर तक जगन्नाथ प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है। इस दौरान ओडिशा के विद्वानों द्वारा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मुख्य आयोजन 30 नवंबर को होगा। इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।



No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here