समेरिटंस में मनाया एनसीसी स्थापना दिवस
नर्मदापुरम। समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल संदीपनी परिसर नर्मदापुरम प्रांगण में एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर समेरिटंस के डायरेक्टर डांं. आशुतोष कुमार शर्मा ने कैडेटस को देश सेवा, त्याग और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने
केन्द्र सरकार द्वारा प्राईवेट संस्थाओ के कैडेटस और सहयोगी अधिकारियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान 5 एमपी बालिका एवं 13 एमपी एनसीसी बटालियन कैडेटस ने मार्च पास्ट किया और अतिथियों को सलामी दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कमार यादव, सेकेंड आफीसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, स्नेहा उपाध्याय, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, सचिन खंपरिया, प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत, नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
No comments:
Post a Comment