मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शुरू किया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान
हर रविवार को चलाया जाएगा सफाई अभियान
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा हर रविवार को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को कोरीघाट स्थित प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में समस्त जिला पदाधिकारी द्वारा मां नर्मदा के तट पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान मां नर्मदा के घाट पर फैली कचरा एवं गंदगी की साफ सफाई की जिम्मेदारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने ली। इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय महासभा के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति वर्मा महिला ,कार्यकारिणी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति खरे, महासचिव श्रीमती सुमन वर्मा, सचिव श्रीमती ख्याति सक्सेना , सहसचिव श्रीमती रश्मि वर्मा, मार्गदर्शक श्रीमती उषा वर्मा कोषाध्यक्ष चतुर बिहारी खरे, जिला सचिव केशव देव वर्मा, विधि सलाहकार हेमंत श्रीवास्तव ,अश्वनी वर्मा सह सचिव मार्गदर्शन अशोक वर्मा अदिति वर्मा, गुनगुन खरे , श्रीमती जानकी लालता सहित समस्त चित्रांश बंधु स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।
शहर को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी- वर्मा
जिला उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि समाज सेवा के साथ-साथ शहर को स्वच्छ रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर समाज ने हर रविवार को शहर के विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाए जाने की बात कही। रविवार को कोरीघाट पर समाज के लोगों ने सफाई अभियान की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की थीम्स से प्रेरित होकर शुरू किया काम- ज्योति
समाज की जिला कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि उक्त सफाई अभियान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मोहन यादव की थीम्स से प्रेरित होकर समाज ने यह बीड़ा उठाया है। हर रविवार को नर्मदा किनारे घाटों पर सफाई अभियान जारी रहेगा। इस रविवार को घाट पर साफ सफाई की गई और नहाने वाले सभी श्रद्धालुओं को से निवेदन भी किया गया कि घाट पर और नर्मदा में किसी भी प्रकार का कचरा ना फेंकें और नहाते वक्त साबुन सोडा का उपयोग न करें। घाट पर गंदगी ना फैलाएं।
नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने चलाया अभियान -सुमन
प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए कायस्थ महासभा ने यह अभियान हर रविवार चलाया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने कचरा फेंकने के लिए जो डस्टबिन रखा है उसे पर ही कचरा डालें नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने का अभियान का समाज ने बीड़ा उठाया है।
No comments:
Post a Comment