आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान निरंतर जारी नर्मदापुरम शहर एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में की गई कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 400000/- रूपये - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 20 November 2024

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान निरंतर जारी नर्मदापुरम शहर एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में की गई कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 400000/- रूपये


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान  निरंतर जारी

नर्मदापुरम शहर एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में की गई कार्यवाही 

 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत  प्रकरण कायम

 जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 400000/- रूपये

 

एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। बुधवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विक्रय, निर्माण विरुद्ध कार्यवाही  निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम 'अ में आबकारी टीम द्वारा अनेक संदिग्ध स्थलों की गहन तलाशी ली गई। 

तलाशी में कोठी बाजार सब्जी मंडी से सूरज पिता मुन्नालाल कटारिया से 30 पाव प्लेन ,बस स्टैंड काका श्री होटल से विजय से 21 पाव प्लेन, राजपूत होटल से 16 पाव प्लेन ,डबल फाटक में सुनीता पति राहुल जाटव से 20 पाव प्लेन ,महिला जेल के समीप से शिव पिता विशाल नागा से 12 पाव प्लेन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  34.1 के तहत् 05 प्रकरण कायम किए गए I 

मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर कर ,जप्त मदिरा कब्जे आबकारी लेकर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 25000/- है |

  दिनांक 19 .11. 2024 को भी प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले द्वारा मदारवाड़ा क्षेत्र में गोपाल रैकवार के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब एवं हरदा बाईपास पर पंजाबी ढाबा से 120 पाव जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत  02 प्रकरण दर्ज किया गया I 

  वृत सिवनी मालवा क्षेत्र नन्दरवाड़ा जंगल में आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 20/11/2024 को आबकारी विभाग अपरोक्त स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 3500 किग्रा जब्त करते हुए।  2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए है। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 350000/- रुपए बताई गई है।

 इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा,  आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,गणपति बोबडे ,योगेश महोबिया,भावना यादव ,राजेश गौर आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध संपूर्ण जिले में  कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र आराध्य शर्मा बटालियन के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुने गए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र आराध्य शर्मा बटालियन के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुने गए नर्मदा पुरम । स्प्रिंगडेल्स स...

Post Top Ad

Responsive Ads Here