मजदूर संघ ने मनाया गुड़िया का जन्मदिन, शुभकामनाएं दी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 20 November 2024

मजदूर संघ ने मनाया गुड़िया का जन्मदिन, शुभकामनाएं दी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 मजदूर संघ ने मनाया गुड़िया सराठे का जन्मदिन, शुभकामनाएं दी


नर्मदापुरम - भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि नगरपालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ कर्मचारी मनोहर सराठे गुड़िया के उपनाम से शहर में जाने पहचाने जाते है। आज उन्होंने अपने जीवन काल के बासठ वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। गौरतलब है कि वे इसी माह अपने पद से सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। यदि हकीकत में देखा जाए तो कर्मचारी के जीवन में सबसे बड़ा यहीं उसका सम्मान है। 

 नगरपालिका कार्यालय परिसर में हार माला पुष्प गुच्छ भेंट करके गुड़िया सराठे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके बाल सखा ओपी रावत, महेश वर्मा, मूर्ति सिंह राजपूत, दाताराम सगर, सुनील अवस्थी, डा.प्रशांत जैन, लालू यादव, रविशंकर संतौरे (टुइंकल), सुनील राठौर, दिलावर बेग सहित सैकड़ों कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर कर्मचारियों के द्वारा श्री सराठे का भव्य स्वागत सम्मान कर प्रभु से उनकी दीर्घायु कि कामना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गई। गुड़िया सराठे के द्वारा मजदूर संघ वा नगरपालिका के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी का साथ ऐसे ही बना रहे ऐसी ईश्वर से कामना की।


No comments:

Post a Comment

नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 59190 रुपए अनुमानित कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 59190 रुपए अनुमानित कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त  आबकारी अधिनिय...

Post Top Ad

Responsive Ads Here