आरटीओ निशा चौहान एवं उनकी टीम के द्वारा स्कूली वाहनों की जा रही जांच-पड़ताल हिदायत एवं सुधार के साथ बसों के काटे जा रहे हैं चालान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 November 2024

आरटीओ निशा चौहान एवं उनकी टीम के द्वारा स्कूली वाहनों की जा रही जांच-पड़ताल हिदायत एवं सुधार के साथ बसों के काटे जा रहे हैं चालान



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

आरटीओ निशा चौहान एवं उनकी टीम के द्वारा स्कूली वाहनों की जा रही जांच-पड़ताल 

हिदायत एवं सुधार के साथ बसों के काटे जा रहे हैं चालान


                                                                                 एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के स्कूलों में पहुंचकर स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच निरंतर की जा रही है। 

जांच में कमी पाए गए वाहनों को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन न करने के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं को ले जाने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग, तीव्र गति तथा परमिट की जांच की जा रही है साथ ही बच्चो से चालक परिचालक के फीडबैक लिए जा रहे है। प्रारंभिक जांच में कुल 17 बसों की जांच की गई।

 जिसमें कमी पाई गई बसों को अच्छी स्थिति में ही संचालित करने के निर्देश आरटीओ अधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अतिरिक्त शहर की सड़कों पर जगह जगह रुककर सवारी भरने वाली बसों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमे गुरुवार को नर्मदा कॉलेज तिराहे से 3 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ी कराई गई है।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here