इंदौर भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास सड़क दुघर्टना में तीन युवकों की मौत, दो का उपचार जारी नपा कर्मचारी पर्वत पाल के पुत्र राजपाल का आकस्मिक निधन फोटो शूटिंग का कार्य समाप्त कर, निजी वाहन से पांच दोस्तों के साथ नर्मदापुरम घर की और वापस आ रहें थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 November 2024

इंदौर भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास सड़क दुघर्टना में तीन युवकों की मौत, दो का उपचार जारी नपा कर्मचारी पर्वत पाल के पुत्र राजपाल का आकस्मिक निधन फोटो शूटिंग का कार्य समाप्त कर, निजी वाहन से पांच दोस्तों के साथ नर्मदापुरम घर की और वापस आ रहें थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 इंदौर भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास सड़क दुघर्टना में तीन युवकों की मौत, दो का उपचार जारी 

नपा कर्मचारी पर्वत पाल के पुत्र राजपाल का आकस्मिक निधन

फोटो शूटिंग का कार्य समाप्त कर, निजी वाहन से पांच दोस्तों के साथ नर्मदापुरम घर की और वापस आ रहें थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ 


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम । मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगरपालिका में पदस्थ पर्वत पाल के पुत्र सौरभ राज पाल का इंदौर भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधन हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वो अपनी फोटो शूटिंग का कार्य समाप्त कर निजी वाहन से पांच दोस्तों के साथ नर्मदापुरम अपने घर की और वापस आ रहें थे।

 इसी दौरान सड़क पर खड़े डंपर से उनकी कार कि जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें सौरभ राज पाल सहित एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक तीसरे युवक की मृत्यु का समाचार भी मिला है । वहीं शेष दो युवक अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है।

          जैसे ही सोशल मीडिया पर नपा कर्मचारी पर्वत पाल के पुत्र की आकस्मिक दुर्घटना में निधन होने का समाचार लोगों को मिला वैसे ही सारे शहर में शोक कि लहर छा गई। वही शाम के समय राजघाट पर उनके भाई के द्वारा मुखाग्नि दी गई। मृत  आत्मा कि शांति के लिए राजघाट पर शोक सभा आयोजित कि गई। जिसमें ओपी रावत, योगेश परसाई, मनोहर सराठे, सुनील अवस्थी, रविन्द्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र साहू, अख्तर खान, मूर्ति सिंह राजपूत, अनंत सिंह राजपूत, दुर्गेश सोनिया, गौरव वर्मा, हरीश गोस्वामी, भुवन मेहता सहित नगरपालिका के सैकड़ों कर्मचारियों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक राजघाट पर उपस्थित रहे।

 इस अवसर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को शांति देने, शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने कि शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की।



No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here