वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों की लगी भीड़ देर रात्रि तक केक काटकर मनाया जन्मदिन, दी शुभकामनाएं और बधाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 11 November 2024

वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों की लगी भीड़ देर रात्रि तक केक काटकर मनाया जन्मदिन, दी शुभकामनाएं और बधाई


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों की लगी भीड़

देर रात्रि तक केक काटकर मनाया जन्मदिन, दी शुभकामनाएं और बधाई 


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। बरसों से पत्रकारिता की अलख जलाने वाले जो कि अपनी बेखौफ कलम के लिए जाने जाते हैं। आज के दौर में पत्रकारिता बडा कठिन कार्य है, उनकी पत्रकारिता को देखकर कई लोग उन्हें अपना आदर्श मानकर  पत्रकारिता कर रहे हैं। 

गौरतलब हैं कि वरिष्ठ पत्रकार और नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का भारी हुजूम अल सुबह से लेकर देर रात तक निरंतर जारी रहा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर उनके चाहने वालों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।

मालूम हो कि उन्हें सोशल मीडिया, मोबाइल सहित अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु होने की कामना। इसके साथ ही शहर भर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके साथ ही राज एक्सप्रेस के ऑफिस में भाजपा के पदाधिकारी ने पहुंचकर उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दीं । वहीं नर्मदांचल पत्रकार संघ के कार्यालय पीपल चौक पर भी एक कार्यक्रम आयोजित केक काटा गया। इस अवसर पर नर्मदाँचल संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित ,उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, सचिव विजय कुंभारे, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सोनी, हिना अली, नेहा थापक, एनडी भाई, विपिन महंत, हेमंत राजपूत, कमल राव चव्हाण, श्याम राय, प्रदीप गुप्ता, दयाराम पाल, कन्हैयालाल वर्मा, इन्द्र कुमार सोनी, अभिनव उपाध्याय, गोविंद चौधरी, गोलू अवस्थी उपस्थित रहे।

 वहीं सतरस्ते पर काली कमेटी एवं रसूलिया, हैप्पी मैरिज गार्डन सहित अनेक जगह संगठनों, संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी। बाद में पत्रकार जाकिर खान, रूवेज पठान, ताज खां ने कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया।

शुभकामनाएं देने वालों में विधायक विजयपाल सिंह , जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,जितेंद्र लिटोरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ,रोहित गौर ,मनीष सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही साथ सतरस्ते काली कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे सहित अनेक सदस्यों ने उनका सम्मान कर बधाई दी। इसके साथ ही शहर के समाजसेवियों, संगठनों, संस्थाओं, समितियों, पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिकों और विशिष्ट जनों ने शुभकामनाएं देकर प्रभु से दीर्घायु होने की कामना की।

यहां मनाया गया जन्मदिन

स्थानीय हैप्पी मैरिज गार्डन में चल रहे सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण कार्य में लोगों को धर्म की अलग-जागने वाले नर्मदा पुरम के अचार पंडित सोमेश परसाई जो की वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के बाल सखा अभिनेत्र है उन्होंने भी मंच पर उनका साल और रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डीएस डांगी, अजय सैनी सहित विद्वान पंडित गणमान्य नागरिक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग के संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी उन्हें गले लगाकर जन्मदिन की शुभकामना दी।

स्थानीय रसूलिया में संतोष मीणा भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी द्वारा प्रफुल्ल तिवारी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सभी लोगों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका पुष्पहारों से सम्मान किया। डबल फाटक पर विनायक भवन में एचपीएम संस्थापक-किशन कुशवाह एसई ब्रिजेश कुशवाह, ईसीसी शाखा नर्मदापुरम राजकुमार सूर्यवंशी विष्णु अहिरवार राघव, चंद्रवंशी ऑल एचपीएम कम्यूनिटी।हुकुम यादव, संतोष मीना और मित्र गण वार्ड नं 24 के नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से शिव प्लाई हार्डवेयर, हुकुम ऑटोगेरिज पर मित्र गणो द्वारा मनाया गया।



No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here