मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
संस्था के प्राचार्य आर.के चोलकर के निर्देशन,भूपेन जोठे के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्य शाला आयोजित की गई
एकेएन न्यूज़ इटारसी/ नर्मदा पुरम। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के द्वारा उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समन्वयक श्रीमती कविता राजपूत के द्वारा एवं संस्था के प्राचार्य आर.के चोलकर के निर्देशन एवं भूपेन जोठे पीओके मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ सुनील कुमार शर्मा सहायक प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र नर्मदापुरम द्वारा उद्यमिता से संबंधी विभिन्न शासकीय योजनाओं से अवगत कराया गया। इसी प्रकार प्रभाकर गुप्ता द्वारा मुख्य प्रबंधक द्वारा बैंक से लोन लेने संबंधी जोखिम एवं सफल उद्यमी की कार्यशैली के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
शैलेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा सफल उद्यमी के अनुभवों को उदाहरण के माध्यम से परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा से एक अच्छे उद्यमी बनने के लिए जानकारी शेयर की गई। कार्यक्रम में संस्था के विभागाध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी, श्रीमती पल्लवी नरवरे, हरिओम नरवरे में एवं संस्था के सेकंड एवं अंतिम वर्ष के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment