एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट ने "रन फॉर फन" के माध्यम से दिया एकता का संदेश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 November 2024

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट ने "रन फॉर फन" के माध्यम से दिया एकता का संदेश


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट ने "रन फॉर फन" के माध्यम से दिया एकता का संदेश


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम -13एम.पी. बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज एनसीसी  कैडेट्स के द्वारा रन फॉर फन के माध्यम से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए दिया।

 रन फॉर फन के आयोजन का उद्देश्य समाज को धर्म, भाषा, क्षेत्र, जाति को भूलकर देश की एकता अखंडता संप्रभुता और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है, प्रेरित करना है, इसके अलावा कैंप में आयोजित आज गॉड ऑफ ऑनर, बेस्ट फायरर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

साथ ही अन्य खेलकूद गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, इसके अलावा एनसीसी कैडेट के द्वारा फील्ड ऑपरेशन धावा अटैक कार्रवाई का भी प्रदर्शन किया गया समस्त गतिविधियों का संचालन के दौरान एनसीसी अधिकारी, एवं पी‌ आई स्टाफ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  “ सपनों की उड़ान”   10  कंप्युटर सिस्टम लगभग 2.50000/- रुपए के कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here