अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर रख कर अध्‍यापन का कार्य कराने वाले सहायक शिक्षक, शा.प्रा. शाला खोकसर सुरेश अतुलकर हुए निलंबित श्री अतुलकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 19 November 2024

अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर रख कर अध्‍यापन का कार्य कराने वाले सहायक शिक्षक, शा.प्रा. शाला खोकसर सुरेश अतुलकर हुए निलंबित श्री अतुलकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर रख कर अध्‍यापन का कार्य कराने वाले 

सहायक शिक्षक, शा.प्रा. शाला खोकसर सुरेश अतुलकर हुए निलंबित

श्री अतुलकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम । जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन द्वारा जारी आदेश अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला खोकसर, के  सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया है।

      जारी आदेशानुसार सुरेश अतुलकर द्वारा अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर संगीता सवेरिया को रख कर शासकीय संस्‍था में अध्‍यापन का कार्य कराया जा रहा था। जिस पर कार्यालय द्वारा कार्यालयीन सहायक संचालक अमित मांडेकर और बीआरसी  श्रीमती सपना गोलानी का संयुक्त जॉच दल इस घटना की जॉच हेतु गठित किया गया। प्रारंभिक रूप से जॉच दल को मोंके पर  आशीष मेहरा पालक द्वारा मौखिक बयान दिया गया कि इस शाला में केवल 3 शासकीय शिक्षक ही दिखते है और सुश्री सेवरिया भी अध्यापन कराने आती है। शासकीय सहायक शिक्षक श्री अतुलकर कभी कभार ही स्कूल आते है और केवल हस्ताक्षर कर स्कूल से प्रस्थान कर जाते है। एक अन्य पालक राजेन्द्र सेवरिया जिसकी बेटी पलक कक्षा 3 मे पढती है ने भी यही कहा, तथा उक्त बच्ची पलक से सामने रखी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में माध्यमिक शब्द का पहला अक्षर 2024 के अंक पढने को कहा गया तो वह यह भी नही बता पाई। स्कूल में कार्यरत शास. शिक्षकों ने भी जॉच दल को मौखिक बयान दिए कि श्री अतुलकर हस्ताक्षर कर संकुल चले जाते है।

      उल्लेखनीय है कि बच्चों में उचित शैक्षणिक गुणवत्ता नही पाया जाना और श्री अतुलकर के उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी के अंतर्गत आता है। जिस पर सुरेश अतुलकर, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला खोकसर जिला नर्मदापुरम को दोषी पाये जाने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम शत्रुंजय प्र.सिंह बिसेन द्वारा श्री अतुलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग किया गया है। श्री अतुलकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी

No comments:

Post a Comment

साहस, शांति और समृद्धि के तीन रंगों में रंगा नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा पूरा नगर हुआ देशभक्ति के रंग में सराबोर

साहस, शांति और समृद्धि के तीन रंगों में रंगा नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा पूरा नगर हुआ देशभ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here