डा आशुतोष शर्मा बने जगन्नाथ मंदिर के ठाकुर राजा राज्याभिषेक के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ, ध्वजा रोपण हुआ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 November 2024

डा आशुतोष शर्मा बने जगन्नाथ मंदिर के ठाकुर राजा राज्याभिषेक के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ, ध्वजा रोपण हुआ


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


डा आशुतोष शर्मा बने जगन्नाथ मंदिर के ठाकुर राजा 

राज्याभिषेक के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ, ध्वजा रोपण हुआ 


नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम डोंगरवाडा में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस मंगलवार शाम को आशुतोष शर्मा का ठाकुर राजा के रूप में अभिषेक किया गया। ओडिशा से आए विद्वानों ने समेरिटंस विद्यालय पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक की विधि संपन्न की। इस दौरान ठाकुर राजा को वस्त्र, शस्त्र और आभूषण भेंट किए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विद्यालय में उत्सवी वातावरण

राज्याभिषेक विधि के दौरान विद्यालय में उत्सवी वातावरण रहा। विद्यालय परिसर को ध्वज, वंदनवार, तोरण, रंगोली आदि से सजाया गया था। परिसर के सरस्वती मंदिर में राज्याभिषेक की विधि संपन्न की गई। शंख और झालरों से विद्यालय गूंजता रहा। अंत में विद्वानों को राजा द्वारा वस्त्रा भूषण भेंट करके विदा किया गया। 

इस दौरान मंदिर परिसर में धवजा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में समिति के दिव्यजीत राय, अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

पद्मश्री बलिया बाबा का भव्य स्वागत

भगवान जगन्नाथ जी धाम डोंगरवाड़ा ग्राम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ओडिशा के महान संत पद्मश्री बलिया बाबा का मंगलवार सुबह नगरागमन हुआ। इस दौरान समेरिटन्स स्कूल चौराहे पर ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, शिखा खम्परिया, विक्रांत खम्परिया आदि ने गुरुजी का सम्मान किया।

 इसके अलावा कैंपियन स्कूल के सामने विजय सेठ, बाबई रोड पर अरविंद माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, पटवारी कालोनी में धनकामेश्वरी बैंक के जितेंद्र जामलिया और कर्मचारियों ने कचहरी तिराहे पर सुनील चौहान, शिवमंगल चौहान,  मीनाक्षी चौराहे पर श्रीनिवास राव, नपाध्यक्ष नीतू यादव, पार्षद निर्मला राय, हंस राय, नीरजा फौजदार, प्रशांत तिवारी, नर्मदा कॉलेज के सामने अनिल अग्रवाल आदि ने गुरुजी का स्वागत किया।

खाटू श्याम भजन संध्या आज 27 को 

डोंगरवाड़ा धाम में भगवान जगन्नाथ प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुधवार रात 8 बजे से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन है। इसमें 

छिंदवाड़ा की ख्यातिनाम गायक अंजू विश्वकर्मा सागर के शादिक और नगर के प्रसिद्ध गायक अखिलेश तिवारी मोनू और कमल झा अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करें।

प्रातः कलश यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत बुधवार प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा होगी। इसके बाद अग्निपूजा के साथ यज्ञ हवन प्रारंभ होगा। शाम को भगवान के अधिवास प्रारंभ होंगे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here