शीत लहर से बचने हेतु गाइडलाइन जारी शीत लहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्ध जनों एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों पर अधिक होता है सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ-साथ यदा कदा मृत्यु होना भी संभावित-- सीएमएचओ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 November 2024

शीत लहर से बचने हेतु गाइडलाइन जारी शीत लहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्ध जनों एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों पर अधिक होता है सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ-साथ यदा कदा मृत्यु होना भी संभावित-- सीएमएचओ


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


शीत लहर से बचने हेतु गाइडलाइन जारी

शीत लहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्ध जनों एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों पर अधिक होता है

 सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ-साथ यदा कदा मृत्यु होना भी संभावित-- सीएमएचओ


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। प्राय: शीतलहर दिसंबर एवं जनवरी में  घटित होती है जिसके चलते सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ-साथ यदा कदा मृत्यु होना भी संभावित है सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार ने बताया कि शीत लहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्ध जनों एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों पर अधिक होता है। 

इसके अतिरिक्त दिव्यांग जनों, बेघर व्यक्तियों, दीर्घकालिक बीमारियों से  पीड़ित रोगियों ,खुला क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए भी शीत लहर के मौसम में विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है। सीएमएचओ ने बताया कि शीत लहर एवं सर्द हवाओं के  दौरान घरों में उपयोग किए जाने वाले हीटर फायरपॉट आदि बंद कमरों में उपयोग करने के कारण भी खतरा होता है, अतः इनसे  बचाव अथवा नियंत्रण के लिए आम जनता को ऐसे प्रयोग से बचना चाहिए। 

गर्म वस्त्रों एवं कई परतों में कपड़ों का उपयोग किया जाना चाहिए। आक्समिक स्थितियों में उपाय हेतु घर में रसद एवं अन्य सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए। शीतलहर के दौरान नाक बहना, नाक बंद होना, नाक से खून आने जैसे लक्षण सामान्यतः पाए जाते हैं। जिसके लिए तत्काल नजदीक के चिकित्सक से सलाह प्राप्त कर उपचार किया जाना चाहिए।

 शीतलहर से बचाव हेतु कम से कम यात्रा करना चाहिए एवं घर के अंदर रहना चाहिए। ऊनी कपड़ों के कई परतों द्वारा सिर, हाथ एवं पैरों की उंगलियों को ढकना चाहिए। विटामिन सी युक्त फल एवं सब्जियों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए ताकि रोग प्रतिरोधारात्मक क्षमता एवं शारीरिक तापमान संतुलित रहे। गर्म तरल पदार्थ का नियमित सेवन करना चाहिए। आस पड़ोस में रहने वाले वृद्ध जन एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए बंद कमरों में कोयला अंगीठी या अलाव का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे उत्सर्जित खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मृत्यु होना भी संभावित है। 

फास्ट बाइट के लक्षण जैसे कब्ज-कभी आना बोल में कठिनाई होना अधिक नींद आना मांसपेशियों में अकड़न सांस लेने में कठिनाई कमजोरी जैसे लक्षण के साथ-साथ बेहोशी भी हो सकती है ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक की परामर्श लेना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

स्मार्ट मीटर के विरोध में महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जबरन स्मार्ट मीटर न लगाने, जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं उनके यहां से हटाया जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्मार्ट मीटर के विरोध में महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here