जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से प्रारंभ बलिया बाबा का नगरागमन मंगलवार को होगा मंदिर में आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 25 November 2024

जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से प्रारंभ बलिया बाबा का नगरागमन मंगलवार को होगा मंदिर में आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से प्रारंभ 

बलिया बाबा का नगरागमन मंगलवार को होगा

मंदिर में आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।


नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ जी का प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार से प्रारंभ होगा। आयोजन के मार्गदर्शक भगवान जगन्नाथ के अनन्य साधक पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे होगा। वे चक्कर रोड, कालिका नगर, मीनाक्षी चौक, भोपाल चौराहा होते हुए डोंगरवाड़ा पहुंचेंगे। आयोजन के आचार्य ओडिशा से आ चुके हैं। मंदिर में आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 

मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि मंगलवार दोपहर यज्ञशाला में ज्वारे रोपण के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। इसके बाद डा आशुतोष शर्मा का मंदिर के ठाकुर राजा के रूप में अभिषेक होगा। यह कार्यक्रम समेरिटंस विद्यालय परिसर में होगा। इसके लिए आचार्य समूह डोंगरवाड़ा आश्रम से अभिषेक की समस्त सामग्री के साथ शाम करीब 4 बजे चक्कर रोड स्थित विद्यालय पहुंचेंगे और मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक की विधि संपन्न करेंगे। 

रामसत्ता का आयोजन 

उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस मंगलवार को रात्रि आठ बजे से रामसत्ता का आयोजन होगा। इसमें हरि मंडल रंढाल, सरस्वती मंडल डोंगरवाड़ा और भजन मंडल ढावाकलां के गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

आकर्षक रोशनी से जगमग हुआ मंदिर डोंगरवाड़ा में नवनिर्मित जगन्नाथ का भव्य मंदिर आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा है। आयोजकों ने बताया कि मंदिर की साज सज्जा के लिए आधुनिक लाइटें बाहर से बुलाई गई हैं। यह काम भी पूरा कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment

केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48...

Post Top Ad

Responsive Ads Here