सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह आयोजित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 25 November 2024

सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह आयोजित


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा में

एनसीसी स्थापना दिवस समारोह आयोजित


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा जिला नर्मदा पुरम में आयोजित कार्यक्रम अनुसार संस्था परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर स्थापना दिवस समारोह 4एमपी बटालियन नर्मदा पुरम के मार्ग दर्शन में संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर एवं विद्यालय की श्रीमती आरती राठौर के कुशल नेतृत्व में निर्देशन में आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सर्व प्रथम संस्था के प्राचार्य द्वारा फ्लैग होस्टिंग, सलामी दी गई। एनसीसी कैडेट ग्रुप कमांडर कसिश चौधरी द्वारा गरिमामय ढंग से मार्च पास्ट किया गया। सभी कैडेट ने राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ ली। भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार स्वच्छता अभियान, सतर्कता पखवाड़ा, सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम, राष्ट्रीय पोलियो, राष्ट्रीय कृमि दिवस आदि जनहित जन जागरूकता के अभियानों कार्यक्रमों को लेकर सभी ने अपनी बात दोहराई और शपथ ग्रहण की कि हम सभी मिलकर प्रयास कर इन राष्ट्रीय आयोजनों को जन जागरूकता पैदा कर सफल सार्थक बनाएंगे और राष्ट्रीय कैडेट कोर की मूल अवधारणा मूल सिद्धांतों को अक्षरशः पालन करेंगे।

 इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री नीखर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि संस्था ग्रामीण परिवेश आंचलिक क्षेत्र की होने के कारण संस्था को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगी और एनसीसी के संस्था में शुभारंभ होने से होनहार प्रतिभाओं को एक नया आयाम हासिल होगा। जो कि सभी के लिए एक वरदान सिद्ध होगा, उपस्थित सभी सदस्यों ने इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48...

Post Top Ad

Responsive Ads Here